Etah News: न्यायालय में बयान होने से तीन दिन पूर्व ही दिन दहाड़े पीड़िता को जबरन उठा ले गया बलात्कारी

Etah News: कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि अगवा की गई छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया गया है। तथा पीड़िता की माँ की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुक़द्दमा पंजीकृत कर लिया गया है।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2025-02-11 19:22 IST

Jalesar police station area in etah (Photo Social Media)

Etah News: जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र में बलात्कार की पीड़िता को न्यायालय में बयान दर्ज कराने से पूर्व ही आरोपी पीड़िता को जबरन बाइक पर बैठा ले गये। स्कूल जाते वक्त दिनदहाड़े सरेराह एक नाबालिग छात्रा के साथ घटित  हुई इस घटना के बाद अभिभावकों सहित अन्य लोगो में भी भय का माहौल है। पीड़िता की मां ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पीड़िता की बरामदगी एवं आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।

पीड़िता की माँ द्वारा बताया गया है कि मंगलवार को सुबह नौ बजे उसकी लगभग 14 वर्षीया पुत्री घर से नगर स्थित आदर्श मान्टेसरी स्कूल में पढ़ने जा रही थी। तभी रास्ते में आरोपी अर्जुन पुत्र कैलाश व शनी व विकास पुत्रगण कैलाश, संतोष व कैलाश पुत्रगण पूरन निवासी मोहल्ला नई उसकी पुत्री को जबरन बाइक पर उठा कर ले गये है। मुहल्ला के कुछ लोगो ने उसकी पुत्री को ले जाते हुए देखा है। पीड़िता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए बताया कि आरोपी कैलाश द्वारा पूर्व में भी उसकी पुत्री के साथ बलात्कार की घटना को भी अंजाम दे चुके है। जिसका न्यायालय में मुक़द्दमा चल रहा है। आगामी 14 फरवरी 2025 को उसकी पीड़िता पुत्री के न्यायालय में बयान दर्ज होने है। न्यायालय से सम्मन भी आगये हैं। जिसमे आरोपी अर्जुन आदि के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही होता देख आरोपियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तेहरीर देकर अर्जन,शनी व विकास पुत्रगण कैलाश व संतोष व कैलाश पुत्रगण पूरन, निवासी नई‌ वस्ती मुहल्ला हथौड़ा थाना जलेसर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की गुहार लगायी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि अगवा की गई छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया गया है। तथा पीड़िता की माँ की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुक़द्दमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News