आप का योगी सरकार पर बड़ा आरोप, स्मार्ट मीटर पर कही ये बड़ी बात

उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर में हुई गड़बड़ी के सभी आंकड़ें सरकार के पास होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। तरह तरह के प्रक्रियाओं का बहाना कर उपभोक्ताओं को उनके मुद्दों से भटकाने का काम किया जा रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी प्रदेश सचिव रुचि यादव ने कहा।

Update: 2020-12-01 17:33 GMT
हम लूटेरे मीटरों पर जो लगातार कह रहे है उस पर 61% जनता ने अपनी मोहर लगायी: रुचि यादव

इटावा: उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर में हुई गड़बड़ी के सभी आंकड़ें सरकार के पास होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। तरह तरह के प्रक्रियाओं का बहाना कर उपभोक्ताओं को उनके मुद्दों से भटकाने का काम किया जा रहा है। मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी प्रदेश सचिव रुचि यादव ने कहा।

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के मुताबिक उपभोक्ताओं को बिजली विभाग में शिकायत करना होगा, बिजली विभाग इसके बाद शिकायतकर्ता के घर में चेक मीटर लगायेगें, चेक मीटर और स्मार्ट मीटर के डाटा में कोई फर्क नजर आने पर 15 दिनों के अंदर उन उपभोक्ताओं को 1912 पर कॉल करें। इसके बाद बिजली विभाग उपभोक्ता की समस्या का सामाधान करने के लिए कदम उठाय़ेंगी।

ये भी पढ़ें: कोविड-19: UP ने मारी बाजी, योगी सरकार ने कोरोना टेस्ट पर उठाया ये कदम

बिजली विभाग कर रहा चोरी

उन्होंने कहा कि लेकिन इस दावे का सच कुछ और ही है। प्रदेश में लगभग 12 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल 30 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक बढ़कर आता है। एक मीटर पर यदि 500-600रूपये तक बिजली बिल बढ़कर आ रहा है तो लगभग 12 लाख मीटरों पर 60 करोड़ रूपये प्रतिमाह बिजली विभाग चोरी कर रहा है।

उन्होंने कहा उपभोक्ताओं की समस्या का सामाधान करने की बजाये उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री जनता के घर माडिया को साथ लेकर उनसे पैसे वसूलने जाते है। आम आदमी पार्टी इस कृत को हास्यप्रद करार देती है और कहती है कि उपभोक्ताओं से पैसा लेने की बजाये उनसे अधिक वसूला गया पैसा ब्याज समेत वापस करने के लिए जाना चाहिए।

स्मार्ट मीटर से संतुष्ट नहीं ज्यदातर उपभोक्ता

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की शिकायकों को फर्जी करार देते हुए एक कॉल सेंटर लगाया था, लेकिन उस कॉल सेंटर में पहले ही दिन 2230 उपभोक्ताओं ने कॉल शिकायत दर्ज करवाया। पहले दिन के आंकड़ों की माने तो 61 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने अधिक बिल आने की बात कही है, 38 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने सही बिल आने की बात की है और कुछ उपभोक्ताओं ने कहा की वो स्मार्ट मीटर से संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि हमारा दावा है कि अगर घर घर जाकर मीटर चेक किया जाये तो 99 प्रतिशत उपभोक्ता कहेगा कि पहले से बिल ज्यादा बढ़कर आ रहा है।

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि प्रदेश के बिजली मीटर हत्यारे है। प्रदेश सरकार इस मीटरों के जरिये उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डालने का काम तो कर ही रही है, बल्कि इसके जरिये उपभोक्ताओं की हत्या करने का काम कर रही है।

ये भी पढ़ें: UP में चली तबादला एक्सप्रेस, 43 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

12 लाख मीटरों को बदला जाये...

आम आदमी पार्टी की मांग है कि सबसे पहले चेक मीटर का ड्रामा बंद करें सरकार, जिन जगहों पर चेक मीटर लगा दिए गये है उपभोक्ताओं से इसका कोई चार्ज ना वसूला जाये, सर्वर आधारित डाटा पर कार्यवाही करके सभी 12 लाख मीटरों को बदला जाये। स्मार्ट मीटर द्वारा उपभोक्ताओं से वसूले पैसे को ब्याज समेत वापस किया जाये, यदि वापस ना करें सके तो आने वाले दिनों के बिजली बिल में उस पैसे को समायोजित किया जाये। एक जनरल ऑर्डर के लिए जरिये कार्यवाही किया जाये।

पूर्व जिलासचिव दीपक राज जी ने किसानों के साथ हो रहे अन्याय को सरकार की नाकामी बताया ,मोदी सरकार ने किसान विरोधी कानून लाकर किसानों को डेथ वारंट दिया है जिसको केन्द्र सरकार तुरंत वापस लेकर किसानों की मांगें पूरी करेे।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष इक़रार अहमद, जिला महासचिव मोहन सिंह यादव, इटावा विधान सभा एडवोकेट विपिन लाल अम्बेडकर, Sc/St अध्यक्ष विनोद कुमार, जितेंद्र सविता आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: उवैश चौधरी, इटावा

Tags:    

Similar News