इटावा लड़ रहा कोरोना सेः CMO तोमर की सलाह, महामारी से बचाव के लिए करें ये

उन्होंने कहा कि यह टीका पूर्णता सुरक्षित है और किसी भी तरह का शरीर पर कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालता। इसीलिए सभी लोग भ्रांतियों से दूर रह कर टीकाकरण करवाएं।

Update:2021-01-28 10:58 IST
इटावा: कोरोना से बचने का टीका लगवाएं और कोरोना को हराए (PC: social media)

इटावा: जनपद में आज कोविड-19 टीकाकरण हो रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एन एस तोमर ने समस्त पंजीकृत स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की है कि वह टीकाकरण केंद्र पर समय से पहुंचे जिले में टीकाकरण अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाएं|

ये भी पढ़ें:BJP MP कमलेश को जेलः 17 साल बाद कोर्ट का बड़ा फैसला, ट्रेन रोकने पर सजा

वह समय पर अपने-अपने केंद्रों में जाकर टीकाकरण करवाएं

उन्होंने कहा कि यह टीका पूर्णता सुरक्षित है और किसी भी तरह का शरीर पर कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालता। इसीलिए सभी लोग भ्रांतियों से दूर रह कर टीकाकरण करवाएं। जनपद में सभी लाभार्थियों को टीकाकरण लगवाने के लिए बुलावा पर्ची भी भेजी गई है साथ ही उनके मोबाइल पर मैसेज व फोन भी किया गया है। जिससे वह समय पर अपने-अपने केंद्रों में जाकर टीकाकरण करवाएं।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.सत्येंद्र यादव ने बताया कि कुल 10 केंद्रों पर टीकाकरण होगा जो क्रमश इस प्रकार है सैफई मेडिकल कॉलेज - 6 सैफई सीएचसी में - 01 केंद्र, जसवंतनगर सीएचसी में 2,भरथना में 2,भरथना नगरीय स्वास्थ्य केंद्र में 1, सरसई नावर सीएचसी में 1,बसरेहर में 3, महेवा में 1, इटावा मेडिकल केयर यूनिट में 1, पुरुष और महिला जिला अस्पताल में 1-1, कोक पूरा नगरीय स्वास्थ्य केंद्र में 1 सत्र लगाया जायेगा |

टीका पूर्णता असर कर रहा है

DGI ने बताया कि टीका लगवाने के बाद यदि तबीयत खराब होना, थकान महसूस, होना कपकपी बुखार महसूस होना, सिर दर्द मतली, जोड़ों या मांसपेशियों की दर्द की समस्या आ रही है तो इसका मतलब यह होगा कि टीका पूर्णता असर कर रहा है। DGI ने बताया कि जनपद में कोविड-19 टीकाकरण के लिए सेक्टर ऑफिसर भी नामित किए गए हैं जिनको अपने-अपने आवंटित टीकाकरण स्थल पर समुचित व्यवस्था को सुनिश्चित करवाना है।

डॉ. एसएस भदौरिया मुख्य चिकित्सा अधीक्षक-जिला पुरुष चिकित्सालय इटावा,

डॉ अशोक जाटव,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक -जिला महिला चिकित्सालय इटावा,

डॉ .रविंद्र सिंह यादव -सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा,

डॉ. वीरेंद्र सिंह अपर मु० चि० अ० सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर,

डॉ. अवधेश चंद्र यादव उप मु० चि० अ०सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसई नावर ,

डॉ.सुशील कुमार उप मु०चि०अ०मेडिकल केयर यूनिट व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोकपूरा ,

डॉ. श्रीनिवास यादव उप मु०चि० अ० सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसरेह

डॉ. सोहम गुप्ता चिकित्सा अधिकारी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैफई यू. पी.यू.एम. एस. सैफई इटावा,

डॉ. सत्येंद्र यादव जिला प्रतिरक्षण अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना,

शासन आदेशानुसार सभी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा

ये भी पढ़ें:दिल्ली उपद्रव: प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- एक-एक देशद्रोही को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा

डीआईओ ने बताया कि 16 जनवरी को 151 और 22 जनवरी को 675 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ | इन सभी के टीकाकरण का कोई भी प्रतिकूल प्रभाव अभी तक नहीं पड़ा, इसीलिए कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएं और कोरोना को हराएं। जनपद में 28 जनवरी को 2219 लाभार्थियों और 29 जनवरी को 2431 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News