Etawah News: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, डबल मर्डर में शामिल दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
Etawah News: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। डबल मर्डल में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।;
इटावा में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार (न्यूजट्रैक)
Etawah News: यूपी के इटावा में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने डबल मर्डर में शामिल दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई है।
मां-बेटे की हत्या में फरार चल रहे थे आरोपी
इटावा जिले की भरथना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ में दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिन पर मां-बेटे की हत्या करने का आरोप लगा था। दरअसल पूरी घटना 21 अक्टूबर की है। जहां पर जमीन विवाद को लेकर मां-बेटे की हत्या कर दी गई थी। घटना में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया। जिसमें मुख्य आरोपी का नाम सामने निकल कर आ रहा था जिस पर पूरी घटना को अंजाम देने का आरोप लगा था कि सत्यवीर ने दोनों की हत्या कर दी है।
इस घटना में पुलिस ने एक महिला को कुछ दिन पहले गिरफ्तार कर लिया था जबकि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की हत्या में शामिल दो बदमाश कहीं भागने की फिराक में है। जिसके बाद पुलिस ने घेरा बंदी करते हुए दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। जिनमें सत्यवीर और उसका भाई शामिल है।
बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के मामले में एसएसपी ने दी जानकारी
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मां-बेटे की हत्या में फरार चल रहा आरोपी सत्यवीर की लगातार पुलिस तलाश कर रही थी। भरथना पुलिस और ऊसराहार पुलिस को सूचना मिली की हत्या में फरार चल आरोपी बाइक से कहीं जाने की फिराक में है। जिसके पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी करने लगी। इसी दरमियान दोनों बदमाशों ने देखा कि पुलिस उनको पकड़ने के लिए आ रही है तो बाइक पर सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जैसे एक पुलिसकर्मी के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो सत्यवीर के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। वहीं उसी के साथ में मौजूद उसके भाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी ने आगे कहा कि यह दोनों लोग हत्या में शामिल थे। इनके पास से हत्या के वक्त शामिल बाइक और तमंचों को भी बरामद किया गया है। हमारी पुलिस मां-बेटे की हत्या में शामिल बाकी के आरोपियों की भी तलाश कर रही है। जल्द ही बाकी के आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।