Etawah News:अमित शाह के बयान पर सड़कों पर उतरे सपा कार्यकर्ता, राष्ट्रपति से कर दी बड़ी मांग

Etawah News:इटावा जिले में सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सड़कों पर उतर आए। देश के गृहमंत्री अमित शाह को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन पत्र भेजते हुए एक बड़ी मांग की है।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-12-21 22:06 IST

Etawah News ( Pic- Newstrack)

Etawah News: इटावा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन पत्र भेजते हुए एक बड़ी मांग की है।

गृह मंत्री के खिलाफ की जाए करवाई

इटावा जिले में सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सड़कों पर उतर आए। जहां पर सपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे। जहां पर उनके द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया। जिसमें बताया गया कि गरीबों और दलितों के मसीहा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर संसद में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने एक विवादित बयान दिया है जिससे सभी देशवासी काफी आहत है। बीजेपी के लोग हमेशा से संविधान के खिलाफ रहे हैं और इस तरीके के बयान देते रहे हैं। यह लोग संविधान को नहीं मानते हैं इसीलिए संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को ऊंचे पद पर रहने की कोई भी जरूरत नहीं है।

सपा ने राष्ट्रपति से की ये मांग

सड़कों पर उतरकर समाजवादी पार्टी के द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान सपा के लोकसभा सांसद जितेंद्र दौहरे, एटा सांसद देवेश शाक्य, जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने कहा कि देश की संसद में खड़े होकर एक ऊंचे पद पर मौजूद देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय संविधान के जनक अंबेडकर साहब को लेकर संसद में जो बयान दिया है। वें बयान लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। ऐसे में देश की राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि गृहमंत्री के द्वारा संविधान निर्माता को लेकर दी गई टिप्पणी को लेकर वह जल्द से जल्द माफी मांगने का काम करें।

वही देश के गृहमंत्री को शीघ्र ही मंत्रिमंडल से बाहर किया जाए और वह इस्तीफा दें। आगे कहा गया कि अगर इन बातों पर ध्यान नहीं दिया जाता है और गृहमंत्री इस्तीफा नहीं देते हैं तो आगे समाजवादी पार्टी प्रदर्शन करेगी। वही इस प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News