Etawah News: युवक ने आत्महत्या का किया प्रयास तो जान बचाने पहुंच गई पुलिस, सही समय पर बचाई जान

Etawah News: भरथना इलाके में पुलिस ने एक युवक की जान बचाने का काम किया। यहां युवक ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन सही समय पर पुलिस पहुंच गई ।;

Update:2025-03-26 21:37 IST

Etawah News: भरथना इलाके में पुलिस ने एक युवक की जान बचाने का काम किया। यहां युवक ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन सही समय पर पुलिस पहुंच गई, जिसे अस्पताल में पहुंचाया जहां उसकी जान बचाई जा सकी।

सोशल मीडिया टीम से पुलिस को मिली सफलता

इटावा में सोशल मीडिया टीम और क्षेत्रीय पुलिस ने एक युवक की सही समय पर पहुंच कर जान बचा ली। मामले को लेकर पता चला कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उत्तर प्रदेश लखनऊ की मीडिया मॉनीटरिंग टीम द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही थी इसी दौरान मेटा कम्पनी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस की मीडिया मॉनीटरिंग टीम को 01 सुसाइडल स्टोरी भेजी गयी । गठित टीम द्वारा उक्त सुसाइडल स्टोरी जनपद इटावा क्षेत्रान्तर्गत होने के कारण इटावा की मीडिया मॉनीटरिंग टीम को प्रेषित की गयी । इटावा सोशल मीडिया टीम ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया, उत्तर प्रदेश मुख्यालय से प्राप्त हुई सुसाइड स्टोरी के बारे में तुरंत पता लगाया गया। इंस्टाग्राम की आईडी पर लिखा गया “The last day of My life” स्टोरी को चैक किया गया तो व्यक्ति द्वारा डाई की फोटो लगाते हुये यह दिन जिन्दगी का अन्तिम लिखा गया था जिस पर व्यक्ति के बारे में इलेक्ट्रानिक एवं मैनुअल साक्ष्यों को एकत्रित किया गया जिससे वह स्टोरी थाना भरथना क्षेत्रान्तर्गत टीला खुशहालपुर की पायी गयी।

युवक ने पी ली थी बालों में लगाई जाने वाली डाई

थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह को सोशल मीडिया टीम के द्वारा जानकारी मिली वैसे ही पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया तुरंत पीड़ित सुमित कुमार के घर पर टीम पहुंची। जहां पर सुमित कुमार ने बालों में लगाई जाने वाली डाई को पी लिया था। तत्काल उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाएगा जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर है।

मां नहीं मान रही थी हमारी बात

सुमित कुमार ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मेरी माँ आशा देवी शादी समारोह में पूडी बेलने जाती थी जिससे मुझे बुरा लगता था मैने माँ से कई बार मना किया फिर भी वह पूडी बेलने चली गयी थी जिससे दुखी होकर मैने डाई को पी लिया थी। वहीं पुलिस के द्वारा सुमित को समझाया गया कि वह ऐसा कोई कदम न उठाए जिससे उसके परिवार के लोग हमेशा परेशान रहे।

Tags:    

Similar News