UP News: पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी का बड़ा बयान, बोले-सनातनी सिर्फ हिंदू भाईयों की दुकान से खरीदें समान
UP News: उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। हरीश द्विवेदी ने विशेष समुदाय को लेकर यह पोस्ट किया है।
UP News: उत्तर प्रदेश की बस्ती लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और असम प्रभारी हरीश द्विवेदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सनातनी सिर्फ हिंदू भाइयों की दुकान से समान खरीदें। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। हरीश द्विवेदी ने विशेष समुदाय को लेकर यह पोस्ट किया है। उनका यह बयान विशेष समुदाय के कट्टरपंथियों के बयान के बाद आया है। इसके पहले थूक जिहाद को लेकर विशेष समुदाय पर दे चुके हैं बयान।
उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, मित्रो दीपावली का पवित्र पर्व कल से यानी मंगलार से प्रारंभ हो रहा है। उसी क्रम में मंगलवार को धनतेरस का पवित्र त्योहार है। हमारे सनातन धर्म में यह मान्यता है की धनतेरस के शुभ दिन हम सब अपने सामर्थ्य के अनुसार कोई नई बस्तु की खरीदारी अवश्य करते है। आगे उन्होंने कहा है कि साथियो आप सबको पता है इस समय एक समुदाय विशेष के कलुषित विचार वाले कट्टरपंथियों के द्वारा यह आह्वान बार-बार किया जा रहा है कि उनके लोग किसी भी प्रकार की खरीदारी अपने समुदाय के दुकानों से ही करें। मैं आप सभी सनातनी भाइयों से प्रार्थना करता हू ऐसे कट्टर पंथियों को आप का उचित जवाब यही होगा कि इस त्योहार पर आप सभी खरीदारी सनातनी भाइयो के दुकान से ही करें।
हरीश द्विवेदी यूपी के बस्ती से 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए थे। वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।