मौरंग से भरा ट्रक पलटा, चार बच्‍चों सहित 5 की मौत, इलाके में तनाव

Update: 2016-06-01 05:23 GMT

[nextpage title="next" ]

लखनऊ: थाना ठाकुरगंज के कैम्पवेल रोड पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मौरंग का ट्रक पलटने से सड़क किनारे सो रहे चार बच्चों समेत एक महिला की मौत हो गई। बुधवार सुबह एक ओवरलोड मौरंग का ट्रक यूपी 32 ईएन 8814 पलट गया, जिसमें चार बच्चों समेत एक महिला की मौत हो गई। इस घटना में कई अन्‍य लोग घायल हो गए। जिन्‍हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया। मौके पर पुलिस के साथ पीएसी तैनात हो गई है।

आगे की स्‍लाइड्स में देखें क्‍या है पूरा मामला...

यह भी पढ़ें... VIDEO: सड़क हादसे में पूर्व विधायक समेत 2 की मौत, 18 यात्री हुए घायल

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

घटना के बाद पलटा पड़ा ट्रक

क्‍या है मामला

-थाना ठाकुरगंज के कैम्पवेल रोड पर बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।

-न्यू हैदरगंज में बुधवार की सुबह मौरंग से लदा ट्रक अचानक पलट गया।

-इसमें झोपड़ी में सो रहे मजदूर इस्लाम की पत्नी रजिया बानो (25साल), बेटी हिना(14 साल), इकरा (9साल) की मौत हो गई।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

-इसके साथ ही पड़ोस में रहने वाले वैन चालक मेराज के बेटे सलीम(9 साल)और बेटी मनसा (7 साल) की भी मौत हो गई।

-वहीं मलवे के नीचे दबी एक बच्‍ची को निकाल लिया गया। उसे ट्राॅॅमा में एडमिट कराया गया है।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

 

घटना के बाद तनाव

इलाके में चले कई घंटे हंगामे के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है।

पीड़ितों का आरोप है कि प्रताप की लापरवाही से ट्रक पलटा है।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

Similar News