खेत में काम कर रहे थे किसान, तभी अचानक सामने आ गया शेर, आगे हुआ ये...

कतर्नियाघाट रेंज के सदर बीट में जंगल से सटे खेतों की रखवाली किसान कर रहे थे। देर रात जंगल से एक बाघ निकल आया। बाघ लगभग 25 मिनट तक किसानों को घूरता रहा। ये देख किसान घबरा गये।

Update:2019-02-08 15:27 IST

बहराइच: कतर्नियाघाट रेंज के सदर बीट में जंगल से सटे खेतों की रखवाली किसान कर रहे थे। देर रात को जंगल से बाघ निकल आया। बाघ लगभग 25 मिनट तक किसानों को घूरता रहा। इससे डरे किसानों ने टार्च जलाया। ये देख कुछ देर बाद बाघ जंगल की ओर चला गया। वनाधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें...योगी सरकार के बजट में बहराइच को तोहफा, जगी पर्यटन की आस

ये है पूरा मामला

कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत सदर बीट से सटे कई किसानों के खेत हैं। खेतों में छुट्टा पशुओं से छुटकारा पाने के लिए किसान दिन और रात के वक्त खेतों की रखवाली करते हैं। उसी के तहत गुरुवार रात सुजौली थाना क्षेत्र के सिरसियनपुरवा निवासी भल्लर, गुल्लू, फकीरे समेत अन्य किसान खेत की रखवाली कर रहे थे।

देर रात 11 बजे के आसपास जंगल से बाघ निकल आया। भल्लार ने टार्च जलाकर देखा तो सामने से बाघ खड़ा था। टॉर्च की रोशनी में बाघ किसानों को घूरने लगा। बाघ रास्ते पर खड़ा हो गया। इससे किसान डरकर भाग गए। भल्लार व अन्य किसानों ने शोर मचाना शुरु किया। जिससे आस पास खेतों की रखवाली करने गये किसान वहां पर जमा हो गये।

इसके बाद सभी खेतों से घर की ओर भागने लगे। लगभग 25 मिनट बाघ जंगल की ओर चला गया। इस पर सभी ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने सुबह मामले की सूचना रेंज कार्यालय पर दी। वनाधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।

ये भी पढ़ें...बहराइच: सपा के जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई ने की आत्महत्या

Tags:    

Similar News