Etawah: राज्यपाल के नाम DM को सौंपा ज्ञापन, कांग्रेसी बोलेः महाकुंभ में मरने और घायलों के आंकड़े जारी करें सरकार
Etawah: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ में बीते बुधवार मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई तो कई लोग घायल हो गए।;
Etawah News: जिले में कांग्रेस पार्टी ने प्रयागराज के महाकुंभ में मची भगदड़ में मरने वाले और घायलों को लेकर राज्यपाल से आंकड़े जारी करने की मांग की है। कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार आंकड़े जारी नहीं कर रही।
डीएम कार्यालय पर पहुंचे कांग्रेसी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ में बीते बुधवार मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई तो कई लोग घायल हो गए। लेकिन अभी तक सही आंकड़े सामने नहीं आ सके हैं जिसको लेकर इटावा में कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए दिखाई दी। यहां कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकजुट होकर जिलाधिकारी के कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा।
राज्यपाल से कांग्रेसियों ने की मांग
कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि महाकुंभ में कई लोगों की मौत हुई है तो कई लोग घायल हुए हैं लेकिन सरकार ना तो मरने वालों की आंकड़ों को जारी कर रही है और ना ही घायल हुए लोगों के बारे में जानकारी दे रही है। जिसकी वजह से परिवार के लोग काफी परेशान हैं। हम लोगों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन पत्र सौंपते हुए मांग की है कि मरने वाले और घायल होने वाले लोगों के आंकड़ों को जारी करें जिससे परिवार के लोगों को पता चल सके उनके परिवार के सदस्य कहां पर मौजूद है। वहीं प्रदेश सरकार मरने वालों और घायलों को उचित सहायता प्रदान करें। वहीं सरकार पर आरोप लगाया है कि महाकुंभ को लेकर तैयारियां पूरी नहीं की गई थी जिसको लेकर इतनी बड़ी घटना घटी है। वही ज्ञापन के दौरान कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।