Etawah News: शादी समारोह में पहुंची डिंपल यादव, इस मुद्दे पर बीजेपी पर साधा निशाना
Etawah News: शादी समारोह के कार्यक्रम में पहुंची डिंपल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में घटी घटना में जिन लोगों की परिवार की सब अभी तक उन तक नहीं पहुंचे है उन तक शव को पहुंचाया जाए।;
Etawah News: इटावा में शादी समारोह के कार्यक्रम में पहुंची डिंपल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में घटी घटना में जिन लोगों की परिवार की सब अभी तक उन तक नहीं पहुंचे है उन तक शव को पहुंचाया जाए।
डिंपल यादव अपने सपा सांसद की बेटी की शादी में की शिरकत
इटावा में एक शादी समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से लोकसभा सांसद डिंपल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। बताते चलें कि डिंपल यादव समाजवादी पार्टी के इटावा लोकसभा सीट से सांसद जितेंद्र दौहरे के पुत्र की शादी में शामिल होने के लिए पहुंची जहां पर उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। तो वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन खराब होने पर उन पर जवाबी पलटवार किया। उन्होंने महाकुंभ में घटी घटना को लेकर कहा कि गवर्नमेंट हो या फिर मशीनरी हो सभी की सच्चाई को छुपाने का काम सरकार कर रही है। जो जिम्मेदारी होनी चाहिए उसको निभाने का काम सरकार नहीं कर रही। बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है जिन लोगों ने अपने परिवारों को खोया है उनके अभी तक पार्थिक शरीर उनको नहीं मिले हैं। सरकार से मांग करते हैं कि उनकी पीड़ा को समझा जाए और उनके परिवार के प्राथमिक शरीर उनको दिए।
प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल
डिंपल यादव ने अयोध्या में दलित बच्ची के साथ जो घटना घटी है उसके लिए दोषियों को गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। पीड़ित परिवार के लोगों को सही समय पर न्याय मिले। वही उन्होंने गोरखपुर में दो मासूम बच्चों की हुई हत्या के मामले में कहा की उत्तर प्रदेश में लगातार इस तरह की घटना घट रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से फेल हो चुकी है।