Etawah News: पुलिस ने 12 घंटे के अंदर चोरी की घटना का किया खुलासा, ट्रैक्टर ट्राली बरामद

Etawah News: जनपद की उसराहार पुलिस ने 12 घंटे के अंदर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से चोरी किया गया ट्रैक्टर ट्राली बरामद किया गया।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-02-03 17:08 IST

पुलिस ने चोरी किए गए ट्रैक्टर ट्राली 12 घंटे के अंदर किया बरामद (Photo- Social Media)

Etawah News: इटावा में पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली की चोरी की घटना का 12 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पकड़े गए चोर के पास से चोरी किया गया ट्रैक्टर ट्राली बरामद किया गया। बताते चलें कि वादी के द्वारा 2 फरवरी को उसराहर थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया गया था कि उसके गांव में रहने वाले कुछ व्यक्तियों के द्वारा 25 और 26 की रात को उसका ट्रैक्टर ट्राली चोरी कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया था।

अपराधिक सूचना पर पकड़ा गया चोर

ट्रैक्टर ट्राली की चोरी की सूचना पर पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। 3 फरवरी को ऊसराहार पुलिस गस्त पर थी सभी आपराधिक सूचना मिलती है कि ग्राम पुरेला से ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाला चोर रुद्रपुर चौराहे के पास में मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची जहां से अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया। पकड़े गए चोर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके द्वारा ही ट्रैक्टर ट्राली चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।


पुलिस ने बताया

पुलिस ने दो बाल अपचारी को भी गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी किया गया ट्रैक्टर ट्राली बरामद किया गया। वहीं पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की। वहीं बरामद किए गए ट्रैक्टर ट्राली के बारे में उसके मालिक को जानकारी दी गई। वही ट्रैक्टर ट्राली मिलने के बाद वादी ने पुलिस का धन्यवाद किया।

Tags:    

Similar News