Etawah News: डीएम-एसएसपी ने निकाला फ्लैग मार्च, आगामी त्यौहारों को लेकर जनता से की अपील
etawah news
Etawah News: आगामी त्यौहारों को लेकर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भर्थना इलाके का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात की तो वही लोगों से अपील की आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से आप लोग मनाने का काम करें।
अधिकारियों ने निकाल फ्लैग मार्च
इटावा में आगामी त्यौहार होली और रमजान के जुम्मे को लेकर लोगों से मुलाकात की जा रही है तो वही जनता से शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील भी की जा रही। जिससे त्यौहार के मौके पर किसी भी तरीके का कोई भी हंगामा न हो सके। जिसको लेकर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार भरथना इलाके का जायजा लेने पहुंचे। जहां पर प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकालते हुए क्षेत्र के विभिन्न इलाकों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया खासतौर पर होलिका दहन वाले स्थानों को देखा। तो वही गलियों मोहल्ले में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की। उनसे त्यौहार के मौके पर होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
ड्रोन से की जाएगी निगरानी
फ्लैग मार्च के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी भरथना, क्षेत्राधिकारी भरथना समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। जहां डीएम-एसएसपी ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनसे अपील की आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये। प्रेम भाव के साथ मनाएं। अगर त्योहार के दौरान कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता है या अराजकता फैलता है तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
वही होली और रमजान के दूसरे जुम्मे को लेकर डीएम-एसएसपी ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को संपन्न करने के लिए जगह-जगह पर पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। वही आसमान से निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे अगर कोई माहौल खराब करता है तो वह ड्रोन कैमरे की नजर में आ जाए। फिर उसके बाद उसके खिलाफ आसानी से कार्रवाई की जा सके।