Etawah News: अवैध गांजे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन तस्कर गिरफ्तार
Etawah News: इटावा में नशीले पदार्थों के खिलाफ लगातार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद जनपद की पुलिस लगातार कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है।;
etawah news
Etawah News: जिले में पुलिस ने नशीली पदार्थों के खिलाफ एक अभियान चलाया और इस अभियान में पुलिस ने तीन गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने का काम किया जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया गया।
होली के मद्दे नजर पुलिस से चलाया अभियान
इटावा में नशीले पदार्थों के खिलाफ लगातार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद जनपद की पुलिस लगातार कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है। ऐसा ही कुछ बसरेहर इलाके में देखने को मिला जहां पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को पकड़ने का काम किया। बताते चले की बसरेहर पुलिस 11 मार्च को लोहिया पुल पर भ्रमण पर थी । इसी दौरान लोहिया पुल से ग्राम बसगवां की तरफ जाने वाली रोड पर 03 व्यक्ति दिखायी दिये संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया तो भागने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुये 03 व्यक्तियों को बसगवां की ओर नहर की पटरी से गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए गांजे की कीमत ढाई लाख रुपए
पकड़े गए गांजा तस्करों को लेकर पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को पकड़ा जिनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो अभियुक्तों अजय शर्मा के बैग से 03 बंण्डल, कुश कुमार सिंह के कब्जे से 02 बंण्डल, अमित कुमार के पास से 02 बण्डल सहित कुल 07 बण्डल खाकी रंग के गांजे से भरे हुये बरामद हुये जिसके संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम तीनों मिलकर नागपुर से सस्ते दामों में गांजे को खरीदकर मौका देखकर राह चलते लोगों को मंहगे दामों में बेचकर लाभ कमाते हैं। वहीं बरामद किए गए गांजे का कुल वजन 15 किलो 420 ग्राम गाँजा है। जिसकी मार्केट में कीमत ढाई लाख रुपए के करीब है।