Etawah News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने औरंगजेब के बयान पर दी प्रतिक्रिया, बोले सोच समझ कर दिया जाए बयान

Etawah News: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के द्वारा औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान पर अब घमासान छिड़ गया है। लगातार उन पर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना कार्रवाई की मांग कर रही है।;

Update:2025-03-05 21:13 IST

Congress state president Ajay Rai reacted on SP MLA Abu Azmi Aurangzeb statement (Photo: Social Media)

Etawah News: उत्तर प्रदेश से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के द्वारा औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान पर उन्हें सलाह दी और कहा की सोच समझ कर बयान दें।

औरंगजेब के मुद्दे पर बोले अजय राय

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के द्वारा औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान पर अब घमासान छिड़ गया है। लगातार उन पर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना कार्रवाई की मांग कर रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय इटावा में पहुंचे जहां पर उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अबू आजमी के द्वारा औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी और कहा ये देश सभी धर्म का है और सभी धर्म के लोग इस देश में रहते हैं और धर्मों का सम्मान करते हैं। अगर कोई भी बयान देता है तो थोड़ा सोच समझ कर दे।

योगी सरकार पर साधा निशाना

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा विधानसभा में तोड़फोड़ वाले दिए गए बयान पर अजय राय ने कहा कि सबसे ज्यादा तोड़फोड़ की राजनीति अगर किसी ने की है तो वह भारतीय जनता पार्टी है। यह लोगों को आपस में बांटने का काम करते हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा महाकुंभ में 66 करोड लोगों के द्वारा आस्था की डुबकी लगाई जाने के बयान पर कहा कि जो अपने आप को हिंदू का सबसे बड़ा ठेकेदार बताते हैं क्या आप बताइए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने महाकुंभ में डुबकी क्यों नहीं लगाई। यह सवाल जनता भारतीय जनता पार्टी से पूछ रही है। वही अजय राय के साथ मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव समेत पार्टी से जुड़े नेता और कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News