Etawah: 15 बीघा जमीन पर बनेगा आधुनिक फायर स्टेशन, एसएसपी ने किया भूमिपूजन

Etawah: जल्द ही आधुनिक फायर स्टेशन बनकर तैयार होने वाला है। सरकार ने इसके लिए बजट जारी कर दिया है। जमीन को भी चिन्हित कर लिया है।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-02-04 13:03 IST

etawah news 

Etawah News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने आगरा रोड पर चर्च के पास में बनने वाले आधुनिक फायर स्टेशन की जमीन पर पहुंचकर भूमि पूजन किया। इस दौरान मौके पर फायर स्टेशन अधिकारी भी मौजूद रहे।

आधुनिक फायर स्टेशन के लिए सरकार ने बजट किया पास

इटावा में जल्द ही आधुनिक फायर स्टेशन बनकर तैयार होने वाला है। सरकार ने इसके लिए बजट जारी कर दिया है। जमीन को भी चिन्हित कर लिया है। आगरा रोड पर बने चर्च के पास में 15 बीघा जमीन पर आधुनिक फायर स्टेशन को बनवाने का काम सरकार की तरफ से किया जाएगा इसके लिए सरकार ने बजट को जारी कर दिया है। इस बजट में 19 करोड़ 48 लाख रुपए आधुनिक फायर स्टेशन के लिए जारी किए गए हैं। जिससे आधुनिक फायर स्टेशन बनकर तैयार होगा। बताते चलें वर्तमान में अग्निशमन कार्यालय पुलिस लाइन के पीछे बना हुआ है।

भूमि पूजन करने पहुंचे एसएसपी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा और अग्निशमन अधिकारी फायर स्टेशन के लिए चिह्नित की गई जगह पर पहुंचे। जहां पर एसएसपी के द्वारा भूमि पूजन किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुभाष चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि लंबे समय से आधुनिक फायर स्टेशन की मांग की जा रही थी लेकिन बजट न होने की वजह से काम पूरा नहीं हो पा रहा था। अब सरकार ने बजट जारी कर दिया है जिसके बाद आधुनिक फायर स्टेशन बनकर तैयार होगा जिसमें कर्मचारी और अधिकारियों के लिए आवास बनाए जाएंगे। दमकल वाहनों को खड़ा करने के लिए गैराज बनाया जाएगा, कैंटीन बनाई जाएगी और कार्यालय भी बनाया जाएगा। अगर किसी भी तरीके की कोई भी आग से जुड़ी घटना घटती है तो तुरंत दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर समय आग पर काबू पाने का काम करेगी।

Tags:    

Similar News