Etawah News: ट्रेन से गिरकर युवक की हुई मौत, परिवार में छाया मातम

Etawah News: भरथना इलाके के रहने वाले एक युवक की ट्रेन में यात्रा करने के दौरान अज्ञात कारणों के चलते ट्रेन से नीचे गिरने से मौत हो गई। बताया गया कि युवक फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर अपने घर भरथना जा रहा था।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-02-03 16:58 IST

young man died after falling from train in Bharthana Etawah News in Hindi (Photo: Social Media)

 Etawah News: भरथना इलाके के रहने वाले एक युवक की ट्रेन में यात्रा करने के दौरान अज्ञात कारणों के चलते ट्रेन से नीचे गिरने से मौत हो गई। बताया गया कि युवक फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर अपने घर भरथना जा रहा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए।

युवक फोटो स्टूडियो का करता था काम

इटावा में एक युवक की ट्रेन में सफर करने के दौरान अचानक से नीचे गिरने से मौत हो गई। मामले को लेकर बताया गया की मृतक का नाम ओम जी था जिसकी उम्र 20 साल थी। युवक भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोतीगंज स्थित मोहल्ला कल्याण नगर का रहने वाला था। युवक फोटोग्राफी का काम करता है। ओम जी रविवार की रात को फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहा था जैसे ही ट्रेन अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के पास पहुंची वैसे ही ओम जी की ट्रेन शिकार कर मौत हो गई।

रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव

आरपीएफ और सीआरपीएफ की पुलिस गस्त पर थी तभी उन्हें रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव पढ़ा हुआ दिखाई दिया। युवक की तलाशी ली गई तो पता चला कि युवक का नाम ओम जी है जो की भरथना इलाके के जनपद इटावा का रहने वाला है। वहीं युवक के पास से बरामद किए गए मोबाइल फोन के जरिये उसके घरवालों को जानकारी दी गई। इस घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मृतक के बड़े भाई कपिल दुबे ने बताया कि उनका छोटा भाई फोटोग्राफी का काम करता था। फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से वापस अपने घर आ रहा था और अलीगढ़ में अज्ञात कारणों के चलती ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के बाद परिवार अलीगढ़ के लिए रवाना हो गया।

Tags:    

Similar News