Fatehpur News: किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर किया अनोखा प्रदर्शन

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में 9 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया है।;

Report :  Ramchandra Saini
Published By :  Shweta
Update:2021-07-02 16:47 IST

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में 9 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया है। आपको बता दें की जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र में 9 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों भेड़ों को लेकर पैदल मार्च निकालते हुए सारी मांगो को जल्द से जल्द पूरे किये जाने की मांग की है।

किसानों ने रोड पर निकाला पैदल मार्च

इस पैदल मार्च में किसानों का साथ भेड़ पालकों ने भी दिया, पैदल मार्च निकालते समय पुलिसकर्मियों ने किसानों को रोकना चाहा, लेकिन वह नहीं माने और तहसील क्षेत्र के कई स्थानों पर पैदल मार्च निकाला। 

भेड़ों को लेकर किसानों ने रोड पर निकाला पैदल मार्च

वहीं इस मामले में किसान नेता सुखी राम का कहना है कि सरकार ने जो गेहूं किसानों से खरीदा है। उसका पैसा जल्द से जल्द किसानों के खातों में भेजा जाए। इसके साथ साथ निचली गंगा नहर का पानी जल्द से जल्द छोड़ा जाए। किसानों को समय से खेती के लिए पानी मिल सके और इसके साथ किसानों ने कई अन्य मांगों के लिए ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। 

Tags:    

Similar News