Fatehpur News: सामान लेने निकले युवकों के लिए मौत बनकर आई बोलेरो, तेज रफ्तार में बाइक को उड़ाया, दो की गई जान
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी चालक ने बाइक सवार दो युवकों को सामने से जोरदार टक्कर मार दी और मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया।;
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी चालक ने बाइक सवार दो युवकों को सामने से जोरदार टक्कर मार दी और मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि दोनों मजदूरी का काम करते थे और गांव में रामलीला का सामान लेने गए थे, तभी इस हादसे में उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
Also Read
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
जिले के असोथर थाना क्षेत्र के भैरवा गांव के रहने वाले शुभम 20 अपने दोस्त पंकज यादव 18 वर्ष के साथ बाइक से जा रहे थे। तभी थरियांव थाना क्षेत्र के खेमकरनपुर गांव के पास सामने से आ रहे बोलेरो गाड़ी चालक उन्हें जोरदार टक्कर मारकर भाग निकला। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल को 108 एम्बुलेंस के मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मचा कोहराम
पुलिस के सूचना पर पहुंचे परिजन अपने नौजवान युवकों के शव देख बिलखकर रोने लगे। आसपास के लोग उन्हें ढांढस बंधाने की कोशिश करते रहे। ग्राम प्रधान नीरज ने बताया कि गांव में पांच दिवसीय रामलीला चल रही थी। रामलीला का अंतिम दिन होने से पंकज यादव और शुभम मौर्य दोनों बाइक से कुछ सामान लेने थरियांव गए थे, तभी बोलेरो गाड़ी ने दोनों को कुचल दिया। पंकज यादव मजदूरी करता था और शुभम मौर्य हैदराबाद में काम करता था। 12 दिन पहले गांव में रामलीला के वजह से वो गांव आया था।
Also Read
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बताया जा रहा कि दोनों मृतक युवक पड़ोसी थे और एक साथ ही कहीं आते-जाते थे। उनकी मौत भी साथ ही हुई, जिसे देखकर लोगों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।