महिलाओं ने ज्वैलर्स शॉप पर उड़ाई ज्वैलरी, सीसीटीवी में कैद हुईं तस्वीरें
तीन महिलाएं और एक व्यक्ति सोने की बाली और नथ खरीदने के बहाने दुकान पर पहुंचीं। दुकानदार को कई तरफ व्यस्त करके महिलाओं ने जेवर चुराने शुरू किए। 20 मिनट में इन महिलाओं ने लगभग 52 हजार के माल पर हाथ साफ कर दिया।;
मेरठ: मेडिकल थाना क्षेत्र की एक ज्वैलरी शॉप में दो महिलाओं समेत तीन चोरों ने ज्वैलरी खरीदने के बहाने सोने के गहनों पर हाथ साफ कर दिया और रफूचक्कर हो गए। दोनों महिलाएं बड़ी ही सफाई से 52 हजार की ज्वैलरी अपने मुंह और कपड़ों में छिपाकर चलती बनीं।
20 मिनट में 52 हजार
-जेल चुंगी रोड पर सोनी ज्वैलर्स नाम की दुकान है।
-तीन महिलाएं और एक व्यक्ति सोने की बाली और नथ खरीदने के बहाने दुकान पर पहुंचीं।
-दुकानदार को कई तरफ व्यस्त करके महिलाओं ने जेवर चुराने शुरू किए।
-20 मिनट में इन महिलाओं ने लगभग 52 हजार के माल पर हाथ साफ कर दिया।
सीसीटीवी में कैद
-लेकिन इन ठगों का कारनामा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
-सीसीटीवी की फुटेज में साफ देखा जा रहा है कि पहले दो महिलाएं और एक व्यक्ति आता है।इसके बाद दूसरी महिला।
-दुकान के मालिक सर्राफ प्रदीप वर्मा को महिलाएं बातों में लगाकर ज्वैलरी समेट लेती हैं।
-एसओ मेडिकल रविंद्र वशिष्ठ ने चोरी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है।
-सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।