यूपी के सभी SSP और SP ऑफिस में खुलेंगे FIR पंजीकरण काउंटर

यूपी में अब एसएसपी और एसपी कार्यालय में भी एफआईआर पंजीकरण काउंटर खुलेंगे। प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज न किए जाने या इसमें विलंब को शासन द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है।

Update: 2017-06-22 16:38 GMT
यूपी के सभी SSP और SP ऑफिस में खुलेंगे FIR पंजीकरण काउंटर

लखनऊ: यूपी में अब एसएसपी और एसपी कार्यालय में भी एफआईआर पंजीकरण काउंटर खुलेंगे। प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज न किए जाने या इसमें विलंब को शासन द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है।

गृह विभाग ने इस सिलसिले में पुलिस महानिदेशक समेत सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। बता दें, कि एफआईआर दर्ज कराने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट की पूर्ण संवैधानिक पीठ द्वारा भी आदेश दिए गए हैं।

शासन ने जारी किए हैं यह निर्देश

-दर्ज एफआईआर की जनपदीय, परिक्षेत्रीय और जोनल स्तर पर प्रतिदिन आंकलन और मॉनिटरिंग होगी।

-इसकी सूचना नियमित डीजी मुख्यालय, कंट्रोल रूम को भेजी जाए।

-डीजीपी मुख्यालय विवेचनाओं की प्रगति की समीक्षा समय-समय पर करेगा।

-उत्तर प्रदेश राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, महानगर, लखनऊ में ई-पुलिस स्टेशन है।

-इसका अधिकारिता सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश की है।

-ई-थाना के माध्यम से शिकायतकर्ता कहीं से भी वेबसाइट में शिकायत दर्ज करा सकता है।

Tags:    

Similar News