Kanpur News: साइकिल की गद्दी बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन की मौत, 8 झुलसे

Kanpur News: कानपुर में तड़के एक फैक्ट्री में आग लग गई। जिसमें 3 मजदूरों की मौत हो गई जबकि...;

Report :  Snigdha Singh
Update:2022-12-16 10:46 IST

Fire in Kanpur (Image: Newstrack)

Kanpur Breaking News: कानपुर के फजलगंज गड़रियनपुरवा स्थित साइकिल की गद्दी बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। हादसे में फैक्ट्री के अंदर सो रहे 3 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 8 मजदूर झुलस गए। जानकारी के अनुसार 2 मजदूरों की हालत गंभीर है। फैक्ट्री में लपटों को देखकर अगल-बगल के लोगों में हडकंप मच गया। फजलगंज थाना को सूचित करने के साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। घटना की जानकारी लगते है पुलिस सहित फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।

इस दौरान बुरी तरह झुलसे 11 मजदूरों को बाहर निकाला गया और उन्हे इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां तीन मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई है जबकि 8 मजदूरों का अभी भी इलाज जारी है।  

फजलगंज थाना प्रभारी आशीष द्विवेदी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। इस घटना में नारेन्द्र उर्फ दिन्नू सैनी, प्रदीप उर्फ राजू की मौत हो गई है। इसके अलावा घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।  मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) ने बताया कि फायर ब्रिगेड को सुबह 4 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां भेजी गईं। रेस्क्यू आपरेशन करके तत्काल घायलों को निकाल कर अस्तपातल भेजवाया गया। फैक्ट्री में पैडल, गद्दी, समेत प्लास्टिक के दाने मौजूद थे, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई। 

 मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी कर्मचारी शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि फैक्ट्री में आग मोटर जाम होने के कारण लगती है, कर्मचारी ने कहा कि सभी मजदूर रात में काम करके फैक्ट्री के अंदर ही सो रहे थे। इसी दौरान अचानक हादसा हो गया। कुछ मजदूर तो जान बचाकर बाहर आ गए, लेकिन जल्दबाजी में वो अंदर सो रहे मजदूरों को नहीं बता पाए जिसके कारण वो आग की लपटों के बीच में फंस गए।  

Tags:    

Similar News