Firing In Bareilly: ताबड़तोड़ फायरिंग बरेली पुलिस चौकी में, जान बचाकर भागे सभी, एक घायल
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में बेखौफ बदमाशों ने पुलिस चौकी में घुसकर फायरिंग कर दी। जिससे ड्यूटी पर तैनात सिपाही विशाल शर्मा के गोली लग गई।
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में बेखौफ बदमाशों ने पुलिस चौकी में घुसकर फायरिंग कर दी। चौकी में ड्यूटी पर तैनात सिपाही विशाल शर्मा के गोली लग गई। पुलिस चौकी में फायरिंग की खबर मिलने से पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। आनन फानन में जनपद के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल सिपाही विशाल शर्मा को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां सिपाही की हालत ठीक बताई जा रही है।
पुलिस चौकी में गोली चलाने वाले बदमाश गिरफ्तार
नकटिया चौकी के अंदर घुसकर गोली चलाने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी कर सर्च आपरेशन चलाकर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये बदमाशों की पहचान यशपाल और विकास के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बरेली के नेशनल हाइवे - 24 स्थित कैंट थाना क्षेत्र की नकटिया चौकी में शुक्रवार देर रात में एक युवक ने तमंचे से फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में वहां मौजूद सिपाही विशाल शर्मा को गोली लग गयी। गोली सिपाही के पीठ में लगी है। वारदात को अंजाम देने के बाद में बदमाश वहां से फरार हो गया। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस बदमाश की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली है। जिसमें दो आरोपी दिखाई दे रहे हैं।
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अखिलेश चौरसिया ने कहा कि चौकी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज में मोटरसाइकिल पर दो लोगों को देखा जा सकता है, जिसमें से एक युवक पुलिस चौकी के अंदर गया वहां मौजूद सिपाही से किसी उपनिरीक्षक के बारे में पूछा, और उसके बाद में फायरिंग करनी शुरु कर दी। जिससे सिपाही विशाल शर्मा को गोली लग गई। उन्होने कहा की सीसीटीवी फुटेज में हमलावर नशे की हालत में लग रहा है।