Firozabad News: संवेद शिखर को लेकर जैन समाज ने निकाला मशाल जुलूस, महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा
Firozabad: संवेद शिखर को राज्य सरकार द्वारा पर्यटक केंद्र घोषित किए जाने से नाराज जैन समाज के लोगों ने मशाल जुलूस निकालकर नाराजगी प्रकट की।
Firozabad News: झारखंड में स्थित संवेद शिखर को राज्य सरकार द्वारा पर्यटक केंद्र घोषित किए जाने से नाराज जैन समाज के लोगों ने मंगलवार की देर शाम मशाल जुलूस निकालकर नाराजगी प्रकट की। जुलूस में जैन समाज के लोग झारखंड सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे।
सम्मेद शिखर के पर्यटक क्षेत्र घोषित किए जाने से जैन समाज की आस्था को पहुंची भारी चोट
जैन समाज के लोगों का कहना था कि जैन समाज के लिए आस्था का केंद्र रहे सम्मेद शिखर के पर्यटक क्षेत्र घोषित किए जाने से जैन समाज की आस्था को भारी चोट पहुंची है। सरकार से मांग है की जैन समाज की आस्था के केंद्र सम्मेद शिखर को पर्यटक केंद्र के प्रस्ताव को रद्द कर दिया जाए। जिससे जैन समाज की आस्था को चोट ना लगे।
जैन समाज का इन जगहों से निकला जुलूस
जैन समाज के लोग बड़ा बाजार स्थित जैन मंदिर से जुलूस लेकर बड़ा बाजार, स्टेट बैंक, नारायण तिराहा, तहसील तिराहा, पक्का तालाब, कटरा बाजार, रुकनपुर, भगवंत वाला भाग होते हुए मंदिर पर जाकर मशाल जुलूस समाप्त हुआ।
जुलूस में ये रहे शामिल
इस दौरान शैलेंद्र जैन, नरेंद्र जैन, मनोज जैन, ज्ञानेंद्र जैन, अनिल जैन, राकेश जैन, प्रिंस जैन, संभव जैन, राहुल जैन, सुरेंद्र जैन, महेंद्र जैन, रमेश जैन, सुरेश जैन, राजेश जैन के अलावा सैकड़ों की संख्या में जैन समाज की महिलाए, बच्चे शामिल हुए।