Shravasti News: पैरा एथलीट धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने जिले का किया नाम रोशन, डीएम ने दी शुभकामनाएं
Shravasti News: पैरा एथलीट धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने ज44 कैटेगरी में 200 मीटर एवं 400 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल करते हुए जिले का नाम रोशन किया और आगामी नेशनल चैंपियनशिप में अपनी जगह बना ली है।;
Shravasti News: शुक्रवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने श्रावस्ती जिले के पैराथलीट धर्मेंद्र कुमार वर्मा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि व्यक्ति अगर मन में कुछ करने को ठान ले और ईमानदारी से मेहनत करे तो संसाधन की कमी उसके आगे बढ़ने में बाधा नहीं बन सकती है।इसी कडी में दिव्यांग धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने पैरा स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ज् 44 कैटेगरी में अपना परचम लहरा कर यह सब कुछ साबित कर दिखाया बल्कि अपने कुशल कौशल, मेहनत से जिले का नाम रोशन कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।वह उनके प्रदर्शन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं।साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं भी देते हैं।
धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने जीता स्वर्ण पदक
इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवकुमार यादव ने बताया कि स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती के पैरा एथलीट धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने पैरा स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 44 कैटेगरी में अपना परचम लहराया। उन्होंने कहा कि यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन ने बरेली में नवी पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन विगत 1 व 2 फरवरी, को आयोजित कराया, जिसमें जनपद श्रावस्ती के पैरा एथलीट धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने ज44 कैटेगरी में 200 मीटर एवं 400 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल करते हुए जिले का नाम रोशन किया और आगामी नेशनल चैंपियनशिप में अपनी जगह बना ली है।इस दौरान स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती के एथलीट कोच विवेक कुमार ने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप 17 से 20 फरवरी 2025 को चेन्नई में आयोजित की जाएगी। जिसमें धर्मेन्द्र कुमार वर्मा को एक बार फिर से कौशल दिखाने का मौका मिला है।
डीएम ने दी शुभकामनाएं
इसके साथ ही श्रावस्ती भाजपा विधायक पंडित रामफेरन पाण्डेय,जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र, भाजपा गिलौला पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज तिवारी,यज्ञ राम मिश्र, संतोष पाठक समेत तमाम भाजपाई ने भी जिला के पैराथलीट धर्मेंद्र कुमार वर्मा को भविष्य की ह्रादिक शुभकामनाएं प्रेषित की है और पैराथलीट धर्मेंद्र कुमार वर्मा को इसी तरह मेहनत करके आगे भी जनपद का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी हैं।