Shravasti News: डीएम ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 20 लाभार्थियों को दिया ऋण चेक
Shravasti News: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अन्तर्गत ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह योजना उन युवाओं के लिए है, जो अपना स्वयं का रोजगार शुरू करना चाहते हैं।;
डीएम ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 20 लाभार्थियों को दिया ऋण चेक (Photo- Social Media)
Shravasti News: मंगलवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 20 लाभार्थियों को ऋण स्वरूप धनराशि चेक देकर प्रोत्साहित किया। जिले में स्थित केनरा बैंक की भिनगा शाखा द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में किया गया। जिसके तहत डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने अपने हाथों से 20 लाभार्थियों को ऋण वितरित किए तथा 13 आवेदन स्वीकृतियों का वितरण किया गया।
इस दौरान डीएम ने लाभार्थियों को स्वीकृत धनराशि का चेक प्रदान कर उन्हें रोजगार हेतु शुभकामनाएं दी। इसके तहत जनपद के युवा उद्यमियों महिला एवं पुरुषों हेतु विभिन्न उद्योग कार्य यथा कपड़ा व्यवसाय, दुग्ध उत्पादों का विक्रय, दोना-पत्तल निर्माण कार्य, डीजे साउंड, फर्नीचर कार्य, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान, मिठाई दुकान, बुटिक शॉप, साइबर कैफे, धूपबत्ती निर्माण कार्य इत्यादि कार्यों को करने हेतु 5 लाख रुपए तक के ऋण प्रदान किए गए।
सभी लाभार्थियों ने अपने-अपने निर्धारित उद्यम को मुख्यमंत्री युवा उद्यम अभियान के लक्ष्य के अनुरूप चलाने का निश्चय किया। लाभार्थियों ने केनरा बैंक तथा डीएम के सहयोग हेतु सराहना की एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित किया।
युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अन्तर्गत ऋण वितरण कार्यक्रम
इस अवसर पर डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अन्तर्गत ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह योजना उन युवाओं के लिए है, जो अपना स्वयं का रोजगार शुरू करना चाहते हैं। इस ऋण से न केवल उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करेगा, बल्कि उनके परिवारों के जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार करेगा। जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
कार्यक्रम में केनरा बैंक के उप महाप्रबंधक विकास भारती, क्षेत्रीय कार्यालय, अयोध्या, केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक बरुन कुमार, उपजिलाधिकारी पीयूष कुमार जायसवाल, जिला संयोजक व्यापार मंडल अरविंद गुप्ता, जिला उद्योग केंद्र साकेत रंजन सहित सभी लाभार्थीगण उपस्थित रहे।
युवा देश की ऊर्जा हैं
मालूम हो कि सूबे के मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि युवा देश की ऊर्जा हैं। इन्हें सही राह दिखाकर उचित अवसर प्रदान किए जाने की आवश्यकता है।
पीएम मोदी की प्रेरणा से डबल इंजन की भाजपा सरकार ने प्रदेश के अंदर 10 लाख नए युवा उद्यमी को तैयार करने के अभियान को अपने हाथ में लिया है। इसी मंशा को क्रियान्वयन हेतु जिला में मंगलवार को 20 यूवाओं को स्वयं रोजगार चलाने के लिए डीएम ने श्रृण चेक धनराशि देकर भविष्य की शुभकामनाएं दी।