Shravasti News: यूपी बोर्ड के इन एग्जाम सेंटरों का स्पेशल बैच ने किया निरीक्षण, कई खामियां उजागर, बोर्ड ने दिया ने निर्देश
Shravasti News: यूपी बोर्ड परीक्षा की हकीकत जानने के लिए अंतर्गत स्पेशल बैच प्रदेश स्तरीय स्पेशल बैच टास्क फोर्स श्रावस्ती पहुंचा। टास्क फोर्स टीम ने इकौना अन्तर्गत जगतजीत इंटर कॉलेज हो रहे संस्कृत परीक्षा इंटरमीडिएट के परीक्षा को निरीक्षण किया।;
यूपी बोर्ड के स्पेशल बैच ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया (Photo- Social Media)
Shravasti News: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से अधिकारियों ने मंगलवार को श्रावस्ती जिले के लगभग आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं, जिन्हें जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।
मंगलवार को यूपी बोर्ड परीक्षा की हकीकत जानने के लिए अंतर्गत स्पेशल बैच प्रदेश स्तरीय स्पेशल बैच टास्क फोर्स श्रावस्ती पहुंचा। टास्क फोर्स टीम ने इकौना अन्तर्गत जगतजीत इंटर कॉलेज हो रहे संस्कृत परीक्षा इंटरमीडिएट के परीक्षा को निरीक्षण किया। साथ ही कटरा स्थित चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज श्रावस्ती, एडीबीआरएस परसरामपुर, नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गिलौला समेत आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।बैच में उन्नाव जनपद डायट की उप प्राचार्य अमृता सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
परीक्षा केन्द्रों में मिलीं ढेरों खामियां
इस दौरान बैच ने परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण में काफी खामियां पाई। जिसमें प्रमुख रूप से रिजर्व सेट की सुरक्षा में लापरवाही, कई परीक्षा केंद्रों पर रिजर्व प्रश्नपत्र सेट की आलमारी की चाबी थाने में जमा नहीं पाईं थी, जो सुरक्षा मानकों के उल्लंघन को बताता है।
साथ ही स्ट्रांग रूम की लॉग बुक का अभाव, कुछ केंद्रों में स्ट्रांग रूम की लॉग बुक नहीं पाई गई, जो परीक्षा सामग्री की निगरानी और सुरक्षा के लिए आवश्यक होती है। साथ ही कई परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों के पास डीआईओएस (जिला विद्यालय निरीक्षक) द्वारा जारी प्रमाण पत्र नहीं मिला था, इसके अलावा एक परीक्षा केंद्र पर लाइट व्यवस्था और सीटिंग प्लान सही नहीं था, जिससे परीक्षा देने वाले छात्रों को असुविधा हो सकती थी।
यूपी बोर्ड के निरीक्षण दल ने दिए ये निर्देश
बैच सदस्या अमृता सिंह ने संबंधित अधिकारी को बोर्ड परीक्षा के मानक के अनुसार चल रही इन खामियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विशेष रूप से डीआईओएस श्रावस्ती को सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है। इस निरीक्षण दल में यूपी बोर्ड के कई सीनियर अधिकारी शामिल रहे हैं।
बताया जा रहा है।बता दें कि राज्य सरकार यूपी बोर्ड की परीक्षा मानक के अनुसार पूर्ण कराने को बचनबद्ध है। इसके लिए पहले से शासनादेश संबंधित को आ चुका है। बावजूद आधे अधूरी तैयारी में बोर्ड परीक्षा कराई जा रही है।