Firozabad News: भारतीय किसान यूनियन का तहसील घेराव, किसानों ने प्रशासन को चेताया, नहीं तो फिर होगा आंदोलन
Firozabad News: किसान नेताओं के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दीपक सोलंकी ने कहा कि प्रशासन को किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना चाहिए, अन्यथा वे भविष्य में फिर से तहसील का घेराव करेंगे।;
Firozabad News: फिरोजाबाद में किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने बृहस्पतिवार को शिकोहाबाद तहसील का घेराव किया। इस दौरान किसान अपने ट्रैक्टर और ट्रॉली लेकर तहसील पहुंचे और इन वाहनों को तहसील परिसर में खड़ा कर दिया। इससे आम जनता को तहसील में प्रवेश करने में कठिनाई हुई। इसके बाद किसान नेता तहसील परिसर में फर्श बिछाकर धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। धरने का उद्देश्य किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन को चेतावनी देना था।
क्या हैं किसानों की आठ सूत्रीय मांग
किसान नेताओं के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दीपक सोलंकी ने कहा कि प्रशासन को किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना चाहिए, अन्यथा वे भविष्य में फिर से तहसील का घेराव करेंगे। इस मौके पर पुलिस बल भी मौके पर तैनात था, क्योंकि किसानों की संख्या काफी अधिक थी। किसानों की मुख्य आठ सूत्रीय मांगों में प्रमुख तौर पर फसल की सिंचाई के लिए 14 घंटे की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, ग्राम धुनपई के किसानों को दिए गए नोटिस वापस लेने, ग्राम पंचायत सांथी के मजरे गढ़िया शिकमी में अवरुद्ध परिक्रमा मार्ग को खोले जाने, रैपुरा भीकनपुर मार्ग की मरम्मत, और शहर में नाबालिग बच्चों द्वारा वाहनों के संचालन पर सख्ती से रोक लगाने की मांग शामिल थी।
आंदोलन की चेतावनी
किसान नेताओं ने कहा कि अगर प्रशासन इन मुद्दों का समाधान नहीं करता है, तो उन्हें फिर से धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। इसके अलावा, उन्होंने विद्युत समस्याओं पर भी विशेष ध्यान देने की मांग की। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव जीत कुमार सोलंकी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज कुमार यादव, ओमवीर सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, जसवंत सिंह, संजय चौहान, अंकुर, सौरभ, राघवेंद्र, विजेंद्र, योगेश यादव, डॉ. अखिलेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान और किसान नेता उपस्थित रहे।
किसानों की यह समस्या तब और बढ़ गई जब विद्युत आपूर्ति की कमी के कारण कई गांवों में अंधेरा और पानी की समस्या उत्पन्न हो गई। विद्युत विभाग द्वारा गांव दुधरई खेड़ा में पिछले तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई थी, जिससे गांववासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ किसान बिल का भुगतान करने के लिए तैयार हैं, लेकिन विद्युत विभाग ने पुराने बिलों के आधार पर उन्हें नोटिस जारी कर दिए हैं, जो कि गलत था। इसके समाधान के लिए शुक्रवार को माधवगंज फीडर का घेराव करने का निर्णय लिया गया है।