Firozabad News: केमिकल फैक्ट्री व गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी
Firozabad News: सकरी गली होने के बावजूद फायर फाइटरों ने करीब 4 घंटे की कड़ी मसकद के बाद आग पर काबू पाया ।;
Firozabad News: यूपी के फ़िरोज़ाबाद के असमत नगर स्थित केमिकल फैक्ट्री व गोदाम में आग लगने से इलाके में अफरा तफ़री मच गयी । गनीमत यह रही कि समय रहते फायर फाइटरो ने आग पर काबू पा लिया वर्ना लेने के देने पड़ जाते। फायर टीम को आग पर काबू करने के लिए करीव 4 घंटे की कड़ी मसकद करनी पड़ी ।
आग बनी शोला
ये विकराल आग की तस्वीर फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना रामगढ क्षेत्र के असमत नगर इलाके की है । जहाँ सोमवार की रात करीव 9 बजे राजू नामक केमिकल फैक्ट्री व गोदाम में आग लग गयी । आग इतनी विकराल थी कि सब कुछ जलाने में अमादा हो गयी । आसमान में आग की ऊँची ऊँची लपटे उठने लगी । घटना की सूचना तुरन्त पुलिस और दमकल विभाग को दी गयी । घटना की सूचना पर फायर फाइटरों की टीम दमकल के साथ पहुंच गयी । सकरी गली होने के बाबजूद फायर फाइटरो ने करीब 4 घंटे की कड़ी मसकद के बाद आग पर काबू पाया । बताया जाता हैं कि फैक्ट्री में कार्य नहीं चल रहा था और गेट में ताला लगा था । स्थानीय लोगों की मानें तो समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो हादसा बहुत बड़ा होता । स्थानीय पार्षद इमरान मंसूरी ने बताया असमत नगर हॉस्पिटल के पास केमिकल फैक्ट्री में आग लगी । आग भयंकर थी, यदि पुलिस प्रशासन फायर बिग्रेड ना बुझाती तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता ।
एसपी सिटी रविशंकर ने बताया कि अचानक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गयी । सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंच गयी । आग पर काबू पा लिया गया है । आग शार्ट सर्किट से लगी बताई गयी थी ।