Firozabad News: जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर भेड़ बकरियों व गायों को लेकर पहुँचे धनगर समाज के लोग
Firozabad News: प्रदर्शन कर रहे धनगर समाज के लोगों का कहना था कि आज हम कार्यालय के बाहर तक भेड़ बकरियों को लाये हैं ।अगर हमारी मांगे नही मानी गयी तो अबकी बार ये कार्यालय के अंदर घुसा दी जाएगी दरअसल धनगर समाज को सरकार द्वारा अनसूचित जाती का दर्जा दिया गया है ।;
Firozabad News: फिरोजाबाद में जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में भेड़ बकरियों व गायों को लेकर धनगर समाज के लोग पहुँच गए। जिन्होंने वहाँ पर जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी दिया है।धनगर समाज के लोग आज इखट्टा होकर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जानवरों को लेकर पहुँचे थे जहाँ उन्होंने जमकर नारेबाजी की।
धनगर समाज के लोगों के अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर किया प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे धनगर समाज के लोगों का कहना था कि आज हम कार्यालय के बाहर तक भेड़ बकरियों को लाये हैं। अगर हमारी मांगे नही मानी गयी तो अबकी बार ये कार्यालय के अंदर घुसा दी जाएगी दरअसल धनगर समाज को सरकार द्वारा अनसूचित जाती का दर्जा दिया गया है । इन लोगो का कहना है कि हम लोगों में एक परसेंट लोगों को ही अनसूचित जाति कर प्रमाण पत्र मिल पाए हैं बाकी सब कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं उनके प्रमाण पत्र जारी नही किए जा रहे है।
धनगर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर के नेतृत्व में पहुँचे धनगर समाज के लोग
जिला मुख्यालय धबरई पर भेड़ बकरियों व गायों के लेकर पहुँचे धमगर समाज के लोग धनगर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर के नेतृत्व में पहुँचे थे जेपी धनगर ने कहा कि हम लोग दलित समाज से आते हैं हमारे अनसूचित जाति के प्रमाण पत्र नही बनाये जा रहे जबकि कुछ लोगो के बना दिये गए हैं उन्होंने कहा कि टूण्डला के दो बार विधायक प्रेम पाल धनगर जो सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ते हैं उनका प्रमाण पत्र बना हुआ है आगरा के सांसद और केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी धमगर समाज से आते हैं उनका भी अनुसूचित समाज का प्रमाण पत्र जारी किया गया है तो अन्य समाज के गरीब लोगों का क्यों नही बनाया जा रहा इसलिए आज हम लोग यहाँ पर पहुँचे हैं और अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है।