Firozabad News: महाकुंभ से लौट रही डबल डेकर बस में लगी आग, सो रहे एक यात्री की जलकर मौत
Firozabad News: सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाला गया, कुछ खुद अपनी जान बचाकर बाहर निकले। एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई।;
महाकुंभ से लौट रही डबल डेकर बस में लगी आग (photo: social media )
Firozabad News: थाना मटसेना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह चार बजे एक भीषण हादसा हो गया। जिसमें महाकुंभ से राजस्थान जा रही यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई। जिसके चलते बस में सो रहे एक यात्री की जलकर मौत हो गई, जबकि बाकी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
बता दें , घटना शनिवार सुबह की है। जहां नागौर राजस्थान से एक डबल डेकर बस में सवार श्रद्धालु महाकुंभ स्नान करने के लिए गए थे। महाकुंभ से स्नान कर वह सभी वापस नागौर राजस्थान लौट रहे थे। तभी थाना मटसेना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह के समय अज्ञात कारणों के चलते बस में आग लग गई। आग की घटना से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई लेकिन किसी तरह चालक ने बस को रोका। धू-धू कर जलती बस को देख आस पास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, कुछ खुद अपनी जान बचाकर बाहर निकले। लेकिन बस में सो रहे एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई, जिसकी पहचान पवन शर्मा निवासी नागौर राजस्थान के रूप में हुई।
बस धू-धूकर जलने लगी
कुछ ही देर में आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि बस धू-धूकर जलने लगी। घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि बस में कुल 52 यात्री सवार थे। जिनमें से एक यात्री की जलकर मौत हो गई है। जबकि बाकी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। यह घटना लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 41/200 पर हुई है।
ग्राम प्रधान होशियार सिंह ने बताया सुबह गाँव के युवक दौड़ लगाने गये थे तभी बस में लगी आग देख यात्रियों को निकालने में मदत की। पुलिस को सूचना दी गयी।