Firozabad News: केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, दो फायर फाइटर आग बुझाते समय झुलसे
Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद शहर के विमल जैन कांप्लेक्स में सूचना पर पुलिस फ़ोर्स के साथ जिले के फायर फायटर भी पहुंच गए। आग बुझाने के लिए रेस्क्यू में जुट गए, इसी दौरान आग एक ब्लास्ट भी हुआ।
;Firozabad News: यूपी के फ़िरोज़ाबाद शहर के विमल कांप्लेक्स में केमिकल गोदाम में भीषण आग से बड़ा हादसा हो गया। आग इतनी विकराल थी कि जिले के एक दर्जन से अधिक आग बुझाने में दमकल आग बुझाने में लगी हुई हैं, वहीं मौके पर आग बुझाते समय दो फायर फाइटर भी झुलस गए हैं।
आग में हुआ ब्लास्ट भी
फ़िरोज़ाबाद शहर के विमल जैन कांप्लेक्स में सूचना पर पुलिस फ़ोर्स के साथ जिले के फायर फायटर भी पहुंच गए। आग बुझाने के लिए रेस्क्यू में जुट गए, इसी दौरान आग एक ब्लास्ट भी हुआ। जिससे दो फायर फाइटर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आग को करीब दो घंटे से ज्यादा का बक्त लग गया है लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। बताया जाता है केमिकल गोदाम में तारपीन के तेल में आग लगी थी, जिससे आग ने सब कुछ अपनी चपेट में ले लिया है। आग बुझाने में एक दर्जन से अधिक दमकल लगी हुई हैं।