Firozabad News: शॉर्ट सर्किट से दो दुकानों में लगी भीषण आग, आग से लाखों का नुकसान, प्रशासन ने घटना का लिया जायजा

Firozabad News: कटरा बाजार स्थित पक्का तालाब के पास स्थित दो इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में भीषण आग लग गई। आग हाई टेंशन लाइन के तार के टूटने से निकली चिंगारी से लगी। आग लगते ही दुकान से आग की लपटें उठने लगी।

Update:2023-06-18 17:56 IST

Firozabad News: कटरा बाजार स्थित पक्का तालाब के पास स्थित दो इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में भीषण आग लग गई। आग हाई टेंशन लाइन के तार के टूटने से निकली चिंगारी से लगी। आग लगते ही दुकान से आग की लपटें उठने लगी। घटना की सूचना पर पहुँची दमकल की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भीषण अग्निकांड में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। तहसील प्रशासन ने घटना का जायजा लिया।

दरअसल कटरा बाजार के पक्का तालाब पर विकास माधव, विनय माधव पुत्रगण सुरेश चंद्र माधव निवासी नई बस्ती की विकास एजेंसी, विकास रेडियो के नाम से अलग अलग इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है। दोनों भाइयों की आस-पास में दुकान चलाते हैं। रविवार की दोपहर में दुकान के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का एक तार टूट गया। जिससे निकली चिंगारी ने तीसरी मंजिल पर रखे सामान में आग लग गई।

आग धीरे-धीरे दुकान के तीसरी मंजिल पर बने स्टॉक में फैल गई। जिससे की भीषण लपटे उठने लगी। घटना से बाजार में अफरा तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही सीओ सहित पुलिस बल मौके पर पहुँच गया। घटना की जानकारी पर दमकल विभाग मौके पर पहुँच गया। दमकल कर्मियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की विकरालता के आगे एक दमकल की गाड़ी कम पड़ गई। उसके बाद जसराना, सिरसागंज की दमकल को भी मौके पर बुलाया गया।

आग बुझाने के लिए 5 दमकल की गाड़ियों को घंटे आग से जूझना पड़ा। विकास ने बताया कि उनका लगभग 5 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है, वहीं विनय ने बताया कि उनका 10 लाख से अधिक का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो चुका है।

राजस्व विभाग की टीम ने लिया जायजा

कारोबारी की दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से हुए अग्निकांड से हुए नुकसान का जायजा राजस्व विभाग की टीम ने लिया। शासन को नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाएगी। नायब तहसीलदार अवनीश कुमार ने बताया कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। कोई जनहानि नही हुई है।

विभिन्न व्यापारी संगठन के पदाधिकारी पहुँचे

अग्निकांड की सूचना पर नगरपालिकाध्यक्ष के प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, विभिन्न व्यापारी संगठन के नगरध्यक्ष ने मौके पर जायजा लिया। और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

Tags:    

Similar News