Firozabad News: दिनदहाड़े लूट की सूचना से दौड़ी पुलिस, जांच में लूट की सूचना निकली झूठी
Firozabad News: बाइक से घर लौट रहे युवक ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को लूटपाट की सूचना दी। दिनदहाड़े हुई लूट की सूचना पर पुलिस ने भूड़ा नहर पुल की दौड़ लगाई। जांच के बाद लूट की सूचना फर्जी निकली।
Firozabad News: नोएडा से नौकरी करके दिवाली के त्योहार पर बाइक से घर लौट रहे युवक ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को लूटपाट की सूचना दी। दिनदहाड़े हुई लूट की सूचना पर पुलिस ने भूड़ा नहर पुल की दौड़ लगाई। जांच के बाद लूट की सूचना फर्जी निकली। मामला पीड़ित युवक का कुछ युवकों के साथ आपसी विवाद का सामने आया। पुलिस पीड़ित युवक से पूछताछ कर रही है।
थाना क्षेत्र के माधोगंज निवासी अभिषेक उर्फ छोटू ( द्वारिका नई दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में ऑनलाइन एसोसिएट के पद पर काम करता है। वह सोमवार दोपहर दिवाली पर्व पर अपनी स्पलेंडर बाइक पर बैग रखकर घर लौट रहा था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जब वह भूड़ा नहर पुल के पास पहुंचा तो उसने पुलिस कंट्रोल रूम पर नीले रंग की पल्सर सवार तीन बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर लूट किए जाने की सूचना दी। दिनदहाड़े लूट की सूचना सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। घटना की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार कुछ ही देर में एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने पीड़ित से बातचीत की और उसे घटनास्थल पर ले गए। यहां उन्होंने दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो फर्जी लूट की बात सामने आई। सीसीटीवी फुटेज में कहीं भी पल्सर सवार कोई युवक नजर नहीं आया। पुलिस ने लूट की फर्जी सूचना पर युवक को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक का कुछ युवकों से विवाद चल रहा है। यह मामला आपसी विवाद का लग रहा है। इस पहलू पर जांच की जा रही है।