Firozabad News: सास-बहू पर सरकारी भूमि पर कब्जाने का लगा आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच
Firozabad News: शिकोहाबाद नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक ने सास-बहू के खिलाफ सरकारी जमीन पर फर्जी और कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उनका प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।;
Firozabad News: फिरोजाबाद के शिकोहाबाद नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक ने सास-बहू के खिलाफ सरकारी जमीन पर फर्जी और कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उनका प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में सास-बहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी है और जांच शुरू कर दी है।
कूटरचित दस्तावेज किये थे तैयार
नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक अजीत कुमार ने थाने में तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि ग्राम रहचटी, तहसील शिकोहाबाद के गाटा संख्या 92 पर स्थित 0.109 हैक्टेयर ऊसर भूमि पर एक होटल का संचालन हो रहा है। यह जमीन सरकारी भूमि है और एएस होटल के नाम से होटल यहां पर स्थित है। आरोप है कि रश्मि सिकैरा और मीना कुमारी ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर इस जमीन को निजी संपत्ति के रूप में प्रस्तुत किया और इसका असली रूप में प्रयोग किया। यह सब जानते हुए कि ये दस्तावेज फर्जी और कूटरचित थे, उन दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया।
DM ने दिये FIR के आदेश
इस मामले में जिलाधिकारी ने तहसीलदार से पूरी जांच करवाई, जिसके बाद तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह को मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर ईओ ने राजस्व निरीक्षक अजीत कुमार को पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए भेजा।
पुलिस ने शुरू की जांच
राजस्व निरीक्षक ने पुलिस को यह आरोप लगाते हुए तहरीर दी कि रश्मि सिकैरा और मीना कुमारी के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जाए। पुलिस ने तहरीर पर कार्यवाही करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।