Firozabad News: ज्वैलर्स की दुकान से लूट का मामला, पुलिस ने मुठभेड़ में लगी गोली, लुटेरा गिरफ्तार
Firozabad News: एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मुठभेड़ में मोहन लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
Firozabad News: फिरोजाबाद की सिरसागंज पुलिस टीम, सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरे मोहन लाल यादव को गिरफ्तार किया गया है। पैर में गोली लगने से लुटेरा घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी लुटेरे के पास से एक तमंचा, कारतूस और लूटी गई 48600 रुपये की रकम भी बरामद हुई है।
एक दिन पहले सिरसागंज कस्बे में एक ज्वैलरी की दुकान से 50 हजार रुपये की लूट हुई थी, जिसके बाद पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया था और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। बीती रात चेकिंग के दौरान सिरसागंज पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी लुटेरा मोहन लाल यादव भागने की फिराक में है, जो मोटरसाइकिल पर गांव गदिया नैन से सिरसागंज कस्बे की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम नगला खंगर रोड पर चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान सामने से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी, जिस पर एक व्यक्ति सवार था, जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध ने मोटरसाइकिल को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किया, जिससे मोटरसाइकिल फिसलकर हड़बड़ाहट में गिर गई।
पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख संदिग्ध ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाने के लिए की गई जवाबी फायरिंग में मोहन लाल के पैर में गोली लग गई। उसे पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मुठभेड़ में मोहन लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक दिन पहले ही उसने सिरसागंज बाजार में शाम के समय दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर एक ज्वैलर्स से 50 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया था।