Firozabad News: ब्रजराज सिंह नायब तहसीलदार के विरोध में अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी
Firozabad News: नायब के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। इन्होंने न्यायिक पद की गरिमा को धूमिल किया है।;
ब्रजराज सिंह नायब तहसीलदार के विरोध में अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी (photo: social media )
Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले के तहसील शिकोहाबाद में ब्रजराज सिंह नायब तहसीलदार द्वारा लगातार 05 माह से अपने न्यायिक पद का दुरुपयोग करने के विरोध में विगत 05 फरवरी से अधिवक्ता आन्दोलित है। शुक्रवार को हरिओम यादव वार अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई जिसका संचालन उम्मेद बाबू महासचिव ने किया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि ब्रजराज सिंह नायब तहसीलदार के द्वारा पाँच माह में जो पत्रावलियां निस्तारित की उनकी जाँच जिलाधिकारी क्यों नहीं करा रहे हैं। जिलाधिकारी फिरोजाबाद ने आज तक इनके विरुद्ध कोई कार्यवाही क्यों नही की ? इससे यह मैसेज मिलता है कि जिला प्रशासन की कृपा पर ये अपने न्यायिक पद का दुरूप्रयोग कर रहे हैं ।
नायब के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। इन्होंने न्यायिक पद की गरिमा को धूमिल किया है। उम्मेद बाबू महासचिव ने कहा कि ब्रजराज सिंह नायब तहसीलदार एक निरकुंश आफीसर है, इसने मुकदमों के निस्तारण में नियमों व कानूनों की धज्जियाँ उड़ा दी है। ऐसा आफीसर जो नियम कानून के विपरीत काम कर रहा है उसे सेवा में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। हरिओम यादव वार अध्यक्ष ने कहा कि ब्रजराज सिंह नायब तहसीलदार के न्यायालय में पाँच माह से कोई केस नही बनी है। ये जानबूझकर घोच-पोच किये हुये हैं। इनके न्यायालय में पत्रावलियां ढूंढे नहीं मिलती है।
जिलाधिकारी द्वारा इनके खिलाफ कोई जाँच नहीं कराई गई
मुकदमे के पक्षकार को घर बुलाते हैं। अफसोस इस बात का है कि जिलाधिकारी से इनकी शिकायत करने के बाबजूद जिलाधिकारी द्वारा इनके खिलाफ कोई जाँच नहीं कराई गई और न ही जिलाप्रशासन द्वारा इनके विरुद्ध कोई कार्यवाही की गई। हमारी वार प्रदेश के मुखिया से माँग करती है कि इसको सेवा से बाहर किया जाये। यदि जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई तो सोमवार से आन्दोलन उग्र किया जायेगा।
बैठक के उपरांत अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर उम्मेद बाबू, राहुल यादव, सुभाष चन्द्र , कपिल श्रीवास्तव , के0पी0 सिंह, महेश कुलश्रेष्ठ , पवन जयकुमार , अनिल , अखिलेश यादव, रवीन्द्र राजपूत , धीरेन्द्र सिंह , सर्वेश सिंह, अशोक यादव , रामभरत ,शशीवीर सिंह , दिनेश यादव , कृष्ण, औतार यादव , हरिकान्त , निशचल श्रीवास्तव सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे ।