Firozabad News: बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म करने वाले का यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर, आरोपी अस्पताल में भर्ती

Firozabad News: आरोपित को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 1 तमंचा, 2 कारतूस बरामद हुए हैं।;

Report :  Brajesh Rathore
Update:2025-01-23 09:32 IST

बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म करने वाले का यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर  (photo: social media )

Firozabad News: बुधवार रात को शिकोहाबाद के छैंकुर रोड पर पुलिस और एक दुष्कर्म आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखकर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर तुरंत अस्पताल में इलाज कराया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा बरामद किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित फिरोजाबाद के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया एवं क्षेत्राधिकारी प्रवीण तिवारी शिकोहाबाद के द्वारा बनाई गयी आठ टीमों थाना ने शिकोहाबाद पर एक मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना शिकोहाबाद को पुलिस टीम गठित करने और आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए गए थे।

इसी क्रम में 22 जनवरी को थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी अशुआ पुल की तरफ से रेलवे स्टेशन नहर पुल की तरफ आ रहा है। सूचना पर थाना पुलिस टीम द्वारा नगला छैंकुर के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया । साथ ही पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देखकर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी। पुलिस टीम खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ में की गयी जबावी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लग गयी । आरोपित को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 1 तमंचा, 2 कारतूस बरामद हुए हैं। घायल आरोपी की पहचान सतीश पुत्र श्रीपाल निवासी हॉस्पीटल के रूप में हुई है। घायल को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम के नाम

प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार , उपनिरिक्षक चमन कुमार शर्मा, उपनिरिक्षक त्रिमोहन सिह,निशान्त, राजीव गौतम, विजय गोस्वामी,किरन पाल, गुलफाम, फेसल,अरविन्द ,राजकुमर,अमन छोंकर,विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News