Firozabad News: शिकायत के बाद पुलिस ने रात्रि में मस्जिदों से उतरवाये लाउडस्पीकर

Firozabad News: धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज से लोगों को होने वाली दिक्कत के चलते लगातार पुलिस कार्यवाही कर रही है।

Report :  Brajesh Rathore
Update:2025-01-04 13:51 IST

एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद  (photo: social media )

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद नगर में बीती रात पुलिस ने एसपी सिटी के नेतृत्व में एक अभियान चलाकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए । इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा।सुप्रीम कोर्ट व शाशन के निर्देशन पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। बीती रात भी इसी अभियान के तहत पुलिस ने दो मस्जिदों से जो थाना रामगढ़ क्षेत्र और रसूलपुर क्षेत्र में आती थी उसे लाउडस्पीकर को उतरवाने की कार्यवाही की गयी है।

कार्यवाही के दौरान एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट और शासन के आदेशों के क्रम में शिकायत मिलने पर ये अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर उतरवाने की कार्रवाई की गयी है। धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज से लोगों को होने वाली दिक्कत के चलते लगातार पुलिस कार्यवाही कर रही है।

सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

इस कार्यवाही के दौरान सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया के साथ-साथ कई थानों के पुलिस फोर्स मौजूद रही। एसपी सिटी रविशंकर ने जानकारी देते हुए बताया माननीय सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है की ध्वनि प्रदूषण रोका जाए। इसी को लेकर थाना रामगढ़ क्षेत्र से शिकायत मिली कि मस्जिदों से लाउड स्पीकर तेज ध्वनि से बजाये जा रहें है। सीओ पुलिस ने मिलकर दो मस्जिद के लाउड स्पीकर उतरवाए हैं, सभी प्रकार की शांति व्यवस्था कायम है।

Tags:    

Similar News