Firozabad News: एक्सप्रेस वे पर कोहरे का कहर, खड़ी डीसीएम में टकराई एक के बाद एक कई गाड़ियां

Firozabad News: सुबह से ही घने कोहरे के चलते एक्सप्रेस वे पर कुछ नही दिखाई देने से एक के बाद एक खड़ी डीसीएम से टकराती चली गयी।;

Report :  Brajesh Rathore
Update:2024-11-19 11:36 IST

एक्सप्रेस वे पर कोहरे का कहर   (photo: social media )

Firozabad News: फिरोजाबाद में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सीजन के पहले ही दिन पड़े घने कोहरे का असर दिखाई दिया है। घने कोहरे के कहर के चलते एक्सप्रेस वे पर सड़क किनारे खड़ी खराब डीसीएम में पीछे से एक के बाद एक आधा दर्जन गाड़िया आकर टकरा गई। जिसमे कई कार सवार बुरी तरह से घायल होगये हैं। जिनको एक्सप्रेस वे कर्मियों ने आनन फानन में सैफई मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भेजे दिया है। वही एक घायल को जिला सयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है।

फिरोजाबाद जनपद के थाना नसीरपुर क्षेत्र के नसीरपुर कट पर बीती रात एक डीसीएम खराब हो गयी। जिसको चालक ने एक साईड में खड़ा कर दिया था। जिसमें आज सुबह से ही घने कोहरे के चलते एक्सप्रेस वे पर कुछ नही दिखाई देने से एक के बाद एक खड़ी डीसीएम से टकराती चली गयी। जिसमें कई कार सवार घायल हो गए । एक घायल को छोड़कर सभी को सैफई मेडिकल कालेज उपचार को भेज दिया है। फिलहाल एक्सप्रेस वे के कर्मचारियों द्वारा गाड़ियों को सड़क से हटाने का काम चल रहा है जिससे घने कोहरे के चलते और कोई बड़ी घटना को बचाया जा सके ।


Tags:    

Similar News