Firozabad News: लुटेरा गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस एनकाउंटर में लगी गोली, गिरफ्तार

Firozabad News: पुलिस ने तीनों बदमाशों के पास से एक कार, देशी तमंचा और कारतूस बरामद किया है।;

Report :  Brajesh Rathore
Update:2024-09-27 08:16 IST

घायल बदमाश  (Pic: Newstrack)

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद पुलिस और लुटेरा गिरोह के बदमाशों के बीच पटीकरा नहर के पास मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर के दौरान तीन बदमाशों के गोली लगी। पुलिस ने तीनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गै। पुलिस गिरफ्त में आया गैंग इटावा से आकर वारदात को अंजाम देता था। गैंग का एक आरोपी फरार है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटी हुयी कार और 3 देशी तमंचा, कारतूस बरामद किया है।

तीनों के पैर में लगी गोली

अस्पताल में भर्ती तीनों लोग कुख्यात लुटेरा गैंग के बदमाश हैं। इटावा जिले के रहने वाले हैं। इनके नाम अनुज, शिवम और अमन हैं। पुलिस की मानें तो पटीकरा नहर के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार को रोका तो कार सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी। जिससे  वह घायल हुये हैं। एक बदमाश फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने बदमशों के कब्जे से लूटी हुई कार और तीन देशी तमंचा कारतूस, बरामद किये हैं। पुलिस का दावा है कि कुछ दिन पूर्व में थाना जसराना क्षेत्र से सवारी बनकर कार में बैठे थे और बड़ी लूट को अंजाम देकर कार लेकर फरार हुये थे। पुलिस अब गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।    

एसपी ग्रामीण ने दी जानकारी

आरोपियों की पहचान शिवम पुत्र उमाशंकर निवासी श्याम नगर फैंस कॉलोनी इटावा, अमन पुत्र मुन्नालाल निवासी पंसारी टोला इटावा, अनुज पुत्र रामशरण निवासी काशीराम कॉलोनी इटावा के रूप में हुई है। तीनों शिकोहाबाद से गाड़ी बुक करके गए थे। उनकी मंशा पहले से ही गाड़ी लूटने की थी। तीनों अभियुक्तों ने सलेमपुर बंबा मोड पर स्विफ्ट डिजायर गाड़ी लूट ली थी। एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया इनके द्वारा सवारी बन कर एक स्विफ्ट डिजायर कार लूटी गई थी। इस मामले में एक बादामश फरार हो गया। तीन गिरफ्तार हुए हैं। तीन तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं। सुबह पुलिस चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है।  

Tags:    

Similar News