Firozabad News: टूरिस्ट बस ट्रक से टकराई, पांच मरे, 20 घायल, मुंडन कराकर घर लौटते समय हुआ हादसा
Firozabad News: घायलों को शिकोहाबाद अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया है। गंभीर घायलों को रैफर कर दिया गया है।;
Firozabad News: लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टूरिस्ट बस ट्रक से टकरा जाने से फिरोजाबाद में एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में पाँच लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक सभी लोग बच्चे का मुंडन संस्कार करवाकर वापस अपने घर लौट रहे थे। हादसा थाना नसीरपुर क्षेत्र के माइल स्टोन 49 के पास हुआ। घायलों को शिकोहाबाद अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया है। गंभीर घायलों को रैफर कर दिया गया है। सीएमओ समेत अन्य अधिकारीगण जिला अस्पताल शिकोहाबाद पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया है।
झपकी आने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण बस सड़क के किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। इस हादसे में 5 लोगों मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। एसपी ग्रामीण और सीओ सिरसागंज ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। लखनऊ के मोहद्दीनपुर निवासी संदीप अपने चार वर्षीय बेटे सिद्धार्थ का मुंडन कराने मथुरा गए थे। उनके साथ परिवार और रिश्तेदारों सहित बस में करीब 20 लोग सवार थे। लौटते वक्त यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसा शुक्रवार रात साढ़े दस बजे मॉयल स्टोन 49 के समीप हुआ। हादसे की जानकारी होते ही एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया , नायब तहसीलदार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
पांच की मौत
हादसे में संदीप की पत्नी नीतू (42), बेटी लवशिखा (13), और नैतिक (15) पुत्र सज्जन की मौके पर ही मौत हो गई। इलाज के दौरान 2 अन्य लोग 30 वर्षीय संदीप और 45 वर्षीय बिटाना देवी की भी मौत हो गई है। हादसे में घायल लोगों में गीता (42), रितिक (12), कार्तिक (9), प्रांशु (13), संजीवन (43), सुशील कुमार (30), शशि देवी (44), उनकी नातिन चमचम (4), सावित्री देवी (41), उनकी नातिन आरोही (1.5), रिया (16), पूनम (29), फूलमती (40), सारिका (13) और रूबी (29) शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।