Firozabad News: अयोध्या से वृंदावन जा रही टूरिस्ट गाड़ी खड़े कन्टेनर में घुसी, तीन की मौत, दस लोग हुए घायल

Firozabad News: हादसे की जानकारी होते ही मौके पर थाना नसीरपुर पुलिस पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद लाई।

Report :  Brajesh Rathore
Update:2024-11-08 10:50 IST

अयोध्या से वृंदावन जा रही टूरिस्ट गाड़ी खड़े कन्टेनर में घुसी, तीन की मौत   (photo: social media ) 

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद में गुजरात से अयोध्या दर्शन के लिए गए श्रद्धालुओं की ट्रैवलर गाड़ी लौटते समय नसीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत माइलस्टोन 54 के समीप एक्सप्रेस वे पर किनारे खड़े कन्टेनर में ओवरटेक करते समय पीछे से घुस गई। जिससे एक किशोर की मृत्यु हो गई। जबकी 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को फिरोजाबाद और सैफई अस्पताल भेजा गया है। हादसे की जानकारी होते ही मौके पर थाना नसीरपुर पुलिस पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद लाई।

मृतिकों की संख्या तीन हो गयी

इधर घटना की सूचना पर शिकोहाबाद पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और घायलों का हाल जाना। पुलिस ने मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर फिरोजाबाद मेडिकल कालेज भेज दिया है। यह सभी लोग गुजरात से अयोध्या में श्री राम मंदिर के दर्शन करने के लिए गए थे। वहां से वृंदावन के लिए आ रहे थे। हादसे में मृत हुए किशोर का नाम 13 वर्षीय युग, 13 निवासी खरडपुर जिला सिलवास दमन दादर नगर हवेली गुजरात बताया है । जबकि 14 वर्षीय जय कुमार, 35 वर्षीय विरल, 58 वर्षीय नीला, 46 वर्षीय हिरन ठाकुर और 38 वर्षीय ड्राइवर मनीष निवासी मरोली थाना ऊमर गांव जिला बलसाड़ निवासी गुजरात से हैं।

यह सभी लोग दो नवंबर को घर से निकले थे। गुरुवार को ये सभी अयोध्या पहुंचे। शाम को दर्शन करने के बाद शाम साढ़े छः बजे वृंदावन के लिए अयोध्या से निकले। शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे यह घटना हो गई। ट्रैवलर में कुल 19 लोग सवार थे । घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर भाग गया । सभी घायलों का उपचार चल रहा है।

एसपी ग्रामीण अखलेश भदौरिया ने बताया आज सुबह दादर नगर हवेली से तीर्थ यात्रा पर निकलाए यात्रियों की बस जो अयोध्या से बृंदाबन मथुरा जा रही थी। कन्टेनर से टाकरा गयी तीन की मौत हो गयी। एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये। मृतक को पोस्टमार्टम को मोरचरी भेज़ दिया। घायलों को हॉस्पीटल में भर्ती शिकोहाबाद जिला सयुक्त चिकित्सालय तथा सैफई पीजी आई में भर्ती कराया गया है ।

Tags:    

Similar News