Firozabad News: अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत, एक घायल

Firozabad News: दो बाइक सवार व एक साइकिल सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। जिससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी है।;

Report :  Brajesh Rathore
Update:2024-11-25 13:07 IST

Etawah News  (photo:social media ) 

Firozabad News: फिरोजाबाद में अज्ञात वाहन के रौदने से एक बाइक सवार किशोर व एक साइकिल सवार की मौत हो गयी । सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं बाइक सवार एक व्यक्ति को गभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका उपचार चल रहा है।

थाना पचोखरा क्षेत्र के श्री नगर मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से बाइक सवार मृतक किशोर टूण्डला सर्विस रोड स्थित मैरिज होम में शादी समारोह से अपने चाचा के साथ घर को वापस लौट रहा था, तभी किसी वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। एक अन्य घायल जो बाइक सवार मृतक का चाचा है कि हालत गंभीर है। उसे प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। मृतक 16 वर्षीय अमन पुत्र बिजेंद्र सिंह निवासी पृथ्वीपुर थाना निधौली कला जिला एटा, वही हादसे में साइकल सवार हरिओम पुत्र रामसिंह निवासी इमलिया थाना पचोखरा की भी मौत हो गयी है।

एक घायल का उपचार

थाना प्रभारी पचोखरा ने सीयूजी नम्बर पर की घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दो बाइक सवार व एक साइकिल सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। जिससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी है। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। एक घायल को उपचार के लिए ट्रामा सेन्टर भेजा गया है।

Tags:    

Similar News