Firozabad News: घर से बुलाकर युवक को मारी गोली, गंभीर रूप से जख्मी, इलाज जारी
Firozabad News: थाना दक्षिण के हिमायुपुर में गुरूवार देरशाम मोनू यादव नामक युवक को मोहल्ले के कुछ नामजद लोगो ने गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित वहां से फरार हो गए।
;Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद के हिमायुपुर इलाके में कुछ लोगों ने घर से बुलाकर एक युवक को गोली मार दी। ये मामला रंगदारी से जुड़ा बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर इसकी पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक थाना दक्षिण के हिमायुपुर में गुरूवार देरशाम मोनू यादव नामक युवक को मोहल्ले के कुछ नामजद लोगो ने गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित वहां से फरार हो गए। गोली लगने से मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल युवक की माने तो आरोपित रवि घर से बुलाकर लाया था। रास्ते में आकर उसे गोली मार दी, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घायल युवक की हालत गंभीर होने के कारण इलाज के लिए आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।