Richa Singh: कौन हैं ऋचा सिंह, जो बीजेपी में शामिल होते ही हुईं हादसे का शिकार
Richa Singh: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह देर रात सड़क हादसे का शिकार हो गई।
Richa Singh: बुधवार देर रात वजप नेत्री और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह सड़क हादसे का शिकार हो गई। दरअसल उनकी गाड़ी को नैनी ब्रिज पर किसी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। इस हादसे को लेकर ऋचा सिंह ने पुलिस से शिकायत भी दर्ज कराई है। इस सड़क हादसे में ऋचा सिंह को हाथ और सिर पर मामूली चोट भी आई है। जिस गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मारा था उसे खुद ऋचा सिंह चला रही थी। और जैसे ही हादसा हुआ कार का एयरबैग तुरंत खुल गया। जिससे उनको ज्यादा चोट नहीं आई। ऋचा सिंह ने बाद में इस हादसे को लेकर कहा कि उन्हें जान से मारने की नियत से ट्रक ने टक्कर मारी थी। यह घटना कल रात की बताई जा रही है।
ऋचा सिंह ने किया पोस्ट
अपनी गाड़ी की तस्वीरों को ऋचा सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। ऋचा सिंह के मुताबिक़ एक माल वाहक वाहन ने उनकी ब्रेजा कर को पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि गाड़ी पलट कर दूसरी तरफ चली गई। और तुरंत कार का अगला हिस्सा धुंआ फेंकने लगे जिससे मौके पर अफरा- तफरी मच गई। बता दें कि जैसे ही ऋचा सिंह की गाड़ी को टक्कर मारी गई तुरंत ड्राइवर अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। बाद में जानकारी के बाद यह पता चला कि टक्कर मारने वाले ट्रक पर जो नंबर लिखा हुआ था वह फर्जी निकला था। बाद में रात को ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल ले जाकर ऋचा सिंह का इलाज कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बीजेपी में शामिल हुई है ऋचा सिंह
समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद अभी कुछ महीने पहले ही ऋचा सिंह ने बीजेपी ज्वाइन किया था। ऋचा सिंह प्रयागराज की शहर पश्चिम सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं। साथ ही ये समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता भी रह चुकी है। इसके अलावा ये इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष भी रच चुकी हैं।