यूपी के पूर्व मंत्री ने मनाया पुनर्जन्म उत्सव, 2010 में हुआ था हमला

Update:2016-07-13 03:35 IST

इलाहाबादः यूपी की बीएसपी सरकार में मंत्री रहे नंदगोपाल गुप्ता उर्फ नंदी ने मंगलवार को पुनर्जन्म उत्सव किया। दरअसल, साल 2010 में उनपर जानलेवा हमला हुआ था। उस दौरान नंदी बुरी तरह घायल हुए थे और लंबे समय तक अस्पताल में रहकर मौत को मात दी थी। इसे ही वह अपना पुनर्जन्म मानते हैं। उन्होंने जिस शान से पुनर्जन्म उत्सव मनाया, उसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है।

लोगों के लिए खाना बनाते हलवाई

 

उत्सव में क्या हुआ?

-पूर्व मंत्री ने अपने बहादुरगंज इलाके को पूरी तरह सजवाया था।

-पुनर्जन्म की दास्तां दिखाने के लिए शहर में हजारों होर्डिंग भी लगाई थी।

-हलवाई बुलवाकर 56 किस्म के व्यंजन भी नंदगोपाल नंदी ने बनवाए।

-आसपास की सड़कें बंद करा दी। इससे जाम लग गया। पुलिस की मौजूदगी में ड्रोन कैमरों से सुरक्षा पर नजर रखी गई।

-नंदी की पत्नी इलाहाबाद की मेयर हैं। इस वजह से भी उत्सव को प्रशासन ने पूरा सहयोग दिया।

नंदगोपाल नंदी ने पूरे इलाके को जमकर सजवाया भी था

पूर्व मंत्री ने और क्या किया?

-मोबाइल से 50 लाख मैसेज करके पूरे इलाहाबाद की जनता को उत्सव का न्योता दिया।

-नंदगोपाल गुप्ता ने दावा किया है कि पुनर्जन्म उत्सव में उन्होंने 70 हजार से ज्यादा लोगों को भोजन कराया।

-फिलहाल बीएसपी में नहीं हैं नंदगोपाल, अपने लिए तलाश रहे हैं सियासी जमीन।

मौके पर तैनात पुलिस

Tags:    

Similar News