फतेहपुर: फतेहपुर के औंग थाना क्षेत्र के रासुपुर गांव में दोपहर करीब 2 बजे 5 बच्चे खजुरिया तालाब के पास पहुंचे और नहाने लगे। सूखे की वजह से गांव के तालाब में बीती रात पानी भरा गया था। जिससे गांव के जानवरों को पीने का पानी मिल सके।
पांचों बच्चे जानवरों को चराने तालाब के पास गए और वहीँ नहाने लगे। अधिक गहराई में जाने से सभी डूबने लगे। इनमें से गोलू नाम का एक बच्चा किसी तरह से बच गया। बाकी 4 बच्चे अमित, अरविंद, पुत्तीलाल और मुकेश डूब गए।
गोलू ने इसकी सूचना गांव वालो को दी। ग्रामीणों ने तालाब पहुंचकर चारों बच्चों को निकाला लेकिन तब तक चारों बच्चों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।