शराब कांड: अंबेडकर नगर में हुई 4 की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर

पावर हाउस ब्रांड की सीसी में यह शराब पड़ोसी जनपद आजमगढ़ जिले के पवई ठेके से लाई गई थी।

Reporter :  Manish Mishra
Published By :  Suman Mishra | Astrologer
Update: 2021-05-11 10:14 GMT

डिजाइन तस्वीर (साभार-सोशल मीडिया)

अंबेडकर नगर : अंबेडकरनगर ( Ambedkar Nagar) जिले के जैतपुर थाना इलाके के शिवपाल और ग्राम पंचायत सिहोरा के मखदुमपुर की चौहान बस्ती में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, शराब पीने से 17 अन्य लोगों की हालत खराब है। 

जैतपुर थाना क्षेत्र के सिहोरा ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) के मखदुमपुर मजरे की चौहान बस्ती में शराब पीकर मरने वालों की संख्या चार पर पहुंच गई है । एक ही बस्ती में चार- चार लोगों की हुई मौत ( Death) से कोहराम मचा हुआ है। वहीं शिवपाल में भी सोनू चौबे मृत्यु हो चुकी है। कुल मिलाकर रविवार की शाम से अब तक शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

पुलिस ने मृतक रामसूरत चौहान के पुत्र वीरेंद्र चौहान की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। बताया जाता है कि पावर हाउस ब्रांड की सीसी में यह शराब पड़ोसी जनपद आजमगढ़ जिले के पवई ठेके से लाई गई थी।

जानिए कैसे  हुई शराब से मौतें

बता दें कि शिवपाल निवासी सोनू चौबे ने रविवार को शराब लाई थी जिसे सोनू के अलावा मखदुमपुर चौहान बस्ती के रहने वाले राम शुभग चौहान ,अमित चौहान, जैसराज व महेश के अलावा अन्य लोगों ने भी पी थी ।

तस्वीर (साभार-सोशल मीडिया)

शराब पीने के बाद अमित चौहान की मौत रविवार की रात ही हो गई थी जबकि राम शुभग चौहान व सोनू ने सोमवार को दम तोड़ दिया था। गंभीर हालत में जैशराज व महेश को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था, जहां महेश की देर रात तथा जैशराज की मंगलवार की सुबह मृत्यु हो गई। जैशराज व महेश के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि तीन मृतकों के शव को ग्रामीणों ने आनन-फानन में जला दिया था।

जैतपुर थाना अध्यक्ष पंडित त्रिपाठी का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद से प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि शराब लाने वाले सोनू चौबे की भी मौत हो चुकी है जिसके कारण से अहम जानकारी मिलने में परेशानी आ रही है। जानकारी यह भी मिली है कि शराब पीने के बाद हालत बिगड़ने पर एक युवक का गोरखपुर में इलाज चल रहा है । इसके इतर स्थानीय विधायक सुभाष राय ने कहा था कि शराब का सेवन डेढ़ दर्जन के लगभग लोगों ने किया था जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। फिलहाल शराब से हुई पांच मौतों से प्रशासन में खलबली मच गई है।

Tags:    

Similar News