मोबाइल खरीदने आए छात्र को दुकानदार ने किया था किडनैप, पुलिस ने दबोचा

 कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुए केंद्रिय विद्यालय के छात्र के अपहरण का सनसनखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने जियो सेन्टर में नौकरी करने वाले कर्मचारी समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

Update:2018-01-02 11:28 IST

मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुए केंद्रिय विद्यालय के छात्र के अपहरण का सनसनखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने जियो सेन्टर में नौकरी करने वाले कर्मचारी समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने छात्र का मोबाइल और बाइक बरामद की है। सोमवार को पुलिस ने पुलिस लाइन में घटना का खुलासा किया है।

- एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने पुलिस लाइन में घटना का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी विपुल पुत्र मुकेश पंवार निवासी केंद्रिय विहार, विनय वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा निवासी जस्सू मौहल्ला और राहुल पुत्र विजय निवासी शिवलोकपुरी कंकरखेडा को गिरफ्तार किया है।

- एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों के पास से छात्र से लूटे गए एप्पल व सैमंसग के दो मोबाइल, उसकी पल्सर बाइक बरामद की गई है। वहीं बदमाशों के पास से 32 बोर की पिस्टल, तमंचा, कारतूस और एक चोरी क्विड कार संख्या डीएल 1 सीबी 8062, घटना में प्रयुक्त की गई बदमाशों की होंडा सिटी कार संख्या एचआर 26 एए 4693 बरामद हुई है।

ये था मामला

- एसपी सिटी के अनुसार अपहरण का मास्टर माइंड विपुल जियो मोबाइल सेन्टर में नौकरी करता है।

- कुछ दिन पहले छात्र रूपम ने जियो स्टोर से एप्पल की करीब एक-एक लाख के मोबाइल खरीदे थे। रूपम को महंगे मोबाइल खरीदते देख अपहरण की योजना बनाई।

- उसके बाद विपुल ने अपने साथी राहुल और विनय को रूपम के अपहरण की योजना में शामिल कर लिया।

- आरोपियों ने अपहरण की योजना बनाते हुए राहुल की रिश्तेदार की क्विड कार चोरी कर ली।

- सरधना रोड स्थित चंद्रपाल नगर निवासी राजन मित्तल पुत्र एचपी मित्तल की सुभाषपुरी में खल-चूरी की दुकान है।

- राजन मित्तल संयुक्त व्यापार संघ उपाध्यक्ष और भाजपा नेता नीरज मित्तल के चचेरे भाई है।

- उनका 18 वर्षीय बेटा रूपम मित्तल बीते शनिवार पल्सर बाइक से ट्यूशन जा रहा था।

- इस दौरान सरधना फ्लाईओवर के पास कार सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोक लिया और जबरन कार में बैठा लिया था। उसके बाद जबरन नशे की गोलियां ​खिलाकर बेहोश कर दिया।

- छात्र को होश आया तो उसने अपने आप को खिर्वा रोड स्थित केंद्रीय विहार कॉलोनी में पाया। जहां बदमाशों ने उसे दूसरी कार में ले जाकर उसे डिग्गी में बंद कर कर दिया और कुछ देर कार के रूकने पर छात्र डिग्गी खोलकर भाग निकला था।

Similar News